धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चांदहट में गणतंत्र दिवस धूमधाम और हर्षोल्लास से मनाया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य राजीव कुमार जैन ने तिरंगा फहराया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 26 Jan 2022 07:21 PM (IST) Updated:Wed, 26 Jan 2022 07:21 PM (IST)
धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस
धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस

जासं, पलवल: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चांदहट में गणतंत्र दिवस धूमधाम और हर्षोल्लास से मनाया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य राजीव कुमार जैन ने तिरंगा फहराया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज देश अपना 73वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। इस शुभ अवसर पर हम अपने स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हैं और आज तक हुए देश के विकास का अवलोकन भी करते हैं। उन्होंने सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस के अवसर पर शुभकामनाएं दीं। हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के जिला उपप्रधान एवं प्रवक्ता गीतेश कुमार ने कहा कि गणतंत्र दिवस हमें भारत की एकता अखंडता बनाए रखने की शिक्षा प्रदान करता है। साथ ही कई स्वतंत्रता सेनानियों, क्रांतिकारियों के बलिदानों की याद भी दिलाता है। इस अवसर पर मुख्यरूप से अध्यापक योगेश कुमार मित्तल, प्रवल प्रताप, बुद्धसिंह, राजेंदर सिंह, अजय कुमार, पूजा रंगा, ललतेश, धर्मवीर, मीनाकुमारी, जगतसिंह, सतेंद्र, अतर सिंह, आजाद और विजय सिंह उपस्थित रहे। जाट धर्मशाला में मनाया गया गणतंत्र दिवस

जासं, पलवल: जाट धर्मशाला पलवल में गणतंत्र दिवस मनाया गया। इस अवसर पर अखिल भारतीय जाट महासभा के नेता चौ. रनवीर चौहान हरफली, चौ. करतार सिंह मंढनाका, जगदीश चंद्र शास्त्री, धर्म वीर धामका, सोनू रावत मनपुर, राम खिलोनी तेवतिया कोडल, प्रताप सिंह चेयरमैन मरोली, सुखवीर अलावलपुर, किशन शास्त्री, बीर सिंह ने तिरंगा फहराया। पूर्व सैनिकों ने मनाया गणतंत्र दिवस

जासं, पलवल: हुड्डा सेक्टर 2 स्थित पार्क नंबर 4 में पूर्व सैनिकों ने हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस मनाया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि पूर्व मंत्री सुभाष कत्याल रहे और मंच का संचालन सीए राजा मंगला ने किया। इस अवसर पर स्कूल के छोटे-छोटे बच्चों ने कार्यक्रम में शानदार प्रस्तुति दी। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व सैनिकों में कर्नल लेखराज शर्मा, कैप्टन नरसिंह, कर्नल दयाराम, हवलदार शिव दत्त शर्मा, सूबेदार मेजर ताराचंद, सूबेदार डालचंद, हवलदार सुधीर कुमार, रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान मनोहर लाल, विनोद शर्मा, भगत सिंह, हरविदर वर्मा मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी