दिखावे तक सिमट गया स्वच्छता पखवाड़ा

यूं तो जिला प्रशासन, नगर परिषद, शिक्षा विभाग व अन्य सामाजिक संगठन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए स्वच्छता पखवाड़ा के तहत सफाई अभियान में जुटे हैं, बावजूद इसके शहर में जगह-जगह गंदगी ढेर लगे हुए।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 27 Sep 2018 05:31 PM (IST) Updated:Thu, 27 Sep 2018 05:31 PM (IST)
दिखावे तक सिमट गया स्वच्छता पखवाड़ा
दिखावे तक सिमट गया स्वच्छता पखवाड़ा

प्रवीण बैंसला, पलवल:

कुछ तो लोहा खोटा और कुछ लुहार वाली कहावत शहर में स्वच्छता अभियान पर सही चरितार्थ हो रही है। कहने को तो जिला प्रशासन, नगर परिषद, शिक्षा विभाग व अन्य सामाजिक संगठन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए स्वच्छता पखवाड़े के तहत सफाई अभियान में जुटे हैं, बावजूद इसके शहर में जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे हुए हैं।

आए दिन विभिन्न विभागों व संगठनों के पदाधिकारी हाथों में झाडू लिए सोशल मीडिया पर वाहवाही लूटते रहते हैं, परंतु धरातल पर सफाई कहीं दिखाई नहीं दे रही है। यदि कर्मचारियों के साथ अधिकारी किसी स्थान पर सफाई भी करवाते हैं तो थोड़ी ही देर बाद लोग वहां फिर से गंदगी डाल देते हैं। उसके बाद कर्मचारी भी उस स्थान पर जायजा लेने नहीं आते हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों तरफ व शहर की पॉश कॉलोनियों में भी गंदगी के ढेर आमतौर पर देखे जा सकते हैं। जहां-तहां थोड़ी-बहुत सफाई की भी जाती है तो उससे एकत्रित हुए कूड़े को उठाने वाला कोई नहीं है, जिससे यह प्रतीत होता है कि स्वच्छता पखवाड़ा केवल दिखावे तक सिमट गया है।

chat bot
आपका साथी