आज शुरू होगा जिले का पहला रॉ मिल्क एटीएम

संवाद सहयोगी, पलवल : पलवल जिले का पहला रा मिल्क एटीएम शहर की ओमेक्स सिटी कॉलोनी में रवि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 10 Feb 2018 06:02 PM (IST) Updated:Sat, 10 Feb 2018 06:02 PM (IST)
आज शुरू होगा जिले का पहला रॉ मिल्क एटीएम
आज शुरू होगा जिले का पहला रॉ मिल्क एटीएम

संवाद सहयोगी, पलवल : पलवल जिले का पहला रॉ मिल्क एटीएम शहर की ओमेक्स सिटी कॉलोनी में रविवार 11 फरवरी को शुरू होगा। इस एटीएम के माध्यम से लोगों को शुद्ध दूध मिलेगा। दूध का भाव फिलहाल 55 रुपये प्रति लीटर रखा गया है। एटीएम में स्मार्ट कार्ड डालने पर उपभोक्ता जितना दूध चाहेगा, उतनी ही मात्रा में दूध उनके पात्र में आ जाएगा। उपभोक्ता स्मार्ट कार्ड कितनी भी राशि से चार्ज करवा सकता है।

इस तरह के मिल्क एटीएम पड़ोसी जिला फरीदाबाद व गुरुग्राम भी हैं, परंतु रॉ मिल्क एटीएम पहली बार पलवल में ही शुरू किया जा रहा है। रॉ मिल्क का मतलब यह है कि जिस तरह का दूध भैंस को दोह कर निकलता है, बिल्कुल वही दूध उपभोक्ता को उपलब्ध करा दिया जाएगा। ओमेक्स सिटी स्थित इस एटीएम में दूध की आपूर्ति हथीन के गांव पहाड़ी से होगी। जहां एटीएम संचालकों ने चिलर प्लांट लगाया हुआ है। एटीएम बूथ पर दूध की 16 तरह की जांच भी हो सकेंगी। कुछ समय बाद इस बूथ पर देशी गाय का दूध भी उपलब्ध कराया जाएगा। इस बूथ का संचालन करने वालों में से एक देवेंद्र रावत पहले बैंगलोर स्थित ई-कॉम ट्रे¨डग कंपनी में प्रबंधक थे। ये नौकरी वे छोड़कर इस व्यवसाय में आए हैं। इसके लिए उन्होंने बाकायदा नेशनल डेयरी रिसर्च इंस्टीट्यूट करनाल से प्रशिक्षण लिया है।

chat bot
आपका साथी