सीवरेज व्यवस्था जाम होने से कालोनीवासी परेशान

संवाद सहयोगी, होडल: राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ी आदर्श कालोनी में सीवरेज व्यवस्था पिछले काफी

By JagranEdited By: Publish:Tue, 06 Mar 2018 05:44 PM (IST) Updated:Tue, 06 Mar 2018 05:44 PM (IST)
सीवरेज व्यवस्था जाम होने से कालोनीवासी परेशान
सीवरेज व्यवस्था जाम होने से कालोनीवासी परेशान

संवाद सहयोगी, होडल: राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ी आदर्श कालोनी में सीवरेज व्यवस्था पिछले काफी समय से ठप पड़ी हुई है, जिसके कारण गंदा पानी सड़कों पर भरा रहता है। गंदे पानी और उससे उठती तीव्र बदबू के कारण कालोनी के लोगों को नारकीय जीवन जीने को विवश हैं। लोगों ने कई बार विभागीय अधिकारियों से शिकायत की है, परंतु समस्या का समाधान नहीं हुआ।

शिकायत के बाद विभागीय अधिकारियों का जबाव होता है कि जब तक राष्ट्रीय राजमार्ग को छह लेन करने का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो जाएगा तब तक यही समस्या बनी रहेगी। वैसे तो पूरे शहर में ही सीवरेज व्यवस्था चरमराई हुई है, लेकिन आदर्श कालोनी के लोगों को पिछले एक महीने से भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सीवर का गंदा पानी सड़क व घरों के बाहर भरा रहता है, जिसके कारण रास्तों में कीचड़ ने दलदल का रूप ले लिया है, जिसमें आए दिन दुपहिया वाहन फिसलकर दुर्घटनाग्रस्त होते रहते हैं। अंधेरे में तो कालोनी की गलियों से गुजरना किसी खतरे से कम नहीं है।

----

कालोनी में पिछले कई महीनों से गंदा पानी भरा पड़ा है, जिसमें पूरा दिन तीव्र बदबू फैलती रहती है। मक्खी, मच्छरों का प्रकोप बना रहता है। कालोनी में बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ है।

- राधा देवी

----

यहां भरे कीचड़युक्त गंदे पानी से रात के समय निकलना किसी खतरे से कम नहीं है। बच्चे, बुजुर्ग और महिलाओं को परेशानियां उठानी पड़ रही है। शिकायत पर सुनवाई नहीं हो रही है।

- मधु

----

कालोनी में थोड़ी सी बारिश में ही उक्त रास्ता दलदल का रूप ले लेता है। उसमें से गुजरना किसी खतरे से खाली नहीं होता। शिकायत के बावजूद विभागीय अधिकारी गंभीर नहीं हैं।

- बिमला देवी

----

कालोनी में सीवरेज जाम होने का मामला मेरे संज्ञान में आज ही आया है। शीघ्र ही जाम पड़ी सीवरेज की सफाई कराई जाएगी। वैसे ज्यादा दिक्कत नालियों के पानी की निकासी न होने से है।

- सतनारायण, एसडीओ जन स्वास्थ विभाग

chat bot
आपका साथी