केरल के बाढ़ पीड़ितों के लिए सौंपी राहत सामग्री

जिला रेडक्रास सोसायटी द्वारा केरल के बाढ पीड़ितों के लिए करीब दो लाख रुपये की राहत सामग्री भिजवाई गई है। यह सामग्री जिला राजस्व अधिकारी तथा रेडक्रास आपदा प्रबंधन उपसमिति की चेयरपर्सन पूनम बब्बर ने नई दिल्ली स्थित केरल निवास में अधिकारियों को सौंपी। इस सामग्री में बेड सीट, धोती, लुंगी, हवाई चप्पल, साबुन, बनियान व अन्य उपयोगी वस्तुएं थीं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Aug 2018 06:13 PM (IST) Updated:Wed, 22 Aug 2018 06:13 PM (IST)
केरल के बाढ़ पीड़ितों के लिए सौंपी राहत सामग्री
केरल के बाढ़ पीड़ितों के लिए सौंपी राहत सामग्री

संवाद सहयोगी, पलवल : जिला रेडक्रास सोसायटी द्वारा केरल के बाढ़ पीड़ितों के लिए करीब दो लाख रुपये की राहत सामग्री भिजवाई गई है। यह सामग्री जिला राजस्व अधिकारी तथा रेडक्रास आपदा प्रबंधन उपसमिति की चेयरपर्सन पूनम बब्बर ने नई दिल्ली स्थित केरल निवास में अधिकारियों को सौंपी। इस सामग्री में बेडसीट, धोती, लुंगी, हवाई चप्पल, साबुन, बनियान व अन्य उपयोगी वस्तुएं थीं।

जिला रेडक्रास सोसायटी के सचिव बिजेंद्र सौरोत ने बताया कि इससे पहले भी नागरिकों के सहयोग से अनेक प्राकृतिक आपदाओं के समय राहत सामग्री दी गई है। उनके अनुसार गांव अगवानपुर निवासी सहदेव ¨सह ने केरल राहत कोष में एक लाख 11 हजार रुपये तथा आकाश मंगला ने एक लाख रुपये की धनराशि का योगदान दिया है। उनके अनुसार राहत सामग्री या नकद राशि रेडक्रास सोसायटी के लघु सचिवालय स्थित कार्यालय में जमा करवाई जा सकती है।

chat bot
आपका साथी