योग के रंग में रंगा जिला, शहर से लेकर गांवों तक दिखा उत्साह

इस अवसर पर प्रशासन की ओर से जिले में पचास स्थानों पर योग कार्यक्रम आयोजित किए गए।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 06:50 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 06:50 PM (IST)
योग के रंग में रंगा जिला, शहर से लेकर गांवों तक दिखा उत्साह
योग के रंग में रंगा जिला, शहर से लेकर गांवों तक दिखा उत्साह

जागरण संवाददाता, पलवल: देशभर के साथ ही जिला में भी शहर से लेकर गांवों तक अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। इस दौरान लोगों में उत्साह देखने को मिला। इस अवसर पर प्रशासन की ओर से जिले में पचास स्थानों पर योग कार्यक्रम आयोजित किए गए। मुख्य कार्यक्रम नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में आयोजित किया गया। इस दौरान बड़ी एलईडी लगाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहरलाल के भाषण का सीधा लाइव प्रसारण किया गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि रहे विधायक दीपक मंगला ने लोगों के साथ योग कर उनका उत्साहवर्धन किया। योग करने में भाजपा जिलाध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया से लेकर कई अधिकारी जुट रहे।

विधायक दीपक मंगला ने कहा कि योग हमारी प्राचीन धरोहर है। इसके माध्यम से असाध्य रोगों को दूर किया जा सकता है। कोरोना महामारी के दौरान योग का महत्व और बढ़ जाता है। उन्होंने कहा कि योगाभ्यास मानसिक अवसाद, चिता, शोक आदि को दूर करता है। अत: हमें संकल्प लेना चाहिए कि योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाएंगे और इसके लाभ से समाज को अवगत भी करवाएंगे।

इस मौके पर सीइओ जिला परिषद अमित कुमार, नगराधीश अंकिता अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी अशोक बघेल, डीआइओ डी.पी. कुलश्रेष्ठ, जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी मैरी मसीह, डा. हमीदुल्ला, डा. प्रवीण गोयल ग्रोवर, डा. मोहम्मद इरफान, डा. प्रवेश, डा. कुलदीप, डा. पुरेन्द्र, पलवल निगरानी समिति के चेयरमैन मुकेश सिगला, वीरपाल दीक्षित, प्रवीण ग्रोवर, रविशंकर, मास्टर राजेंद्र, महेश मलिक सहित अन्य लोग एवं योग प्रेमियों ने भी योग किया। इन पचास स्थानों पर हुए कार्यक्रम

नेताजी सुभाषचंद्र स्टेडियम पलवल, गांव यादुपुर, अतरचटा, चांदपुर, छज्जूनगर, धतीर, जोधपुर, किशोरपुर, लालपुर कदीम, राखौता, रहराना, सिहोल, टहरकी, आमरू, भुर्जा, देवली, कलवाका, छपरौला, ककड़ीपुर, नंगला भीकू, सिकंदरपुर, जनाचौली, खेड़लीजीता, घर्रोट स्थित व्यायामशालाओं तथा पलवल, हथीन, होडल, हसनपुर, अलावलपुर, रसूलपुर, पृथला, बड़ौली, बामनीखेड़ा, औरंगाबाद, बंचारी, भिड़ुकी, बहीन, मानपुर, उटावड़, रूपड़ाका, मलाई, अमरपुर, कुशक, सौंध, कोट, दुधौला, खांबी, बघौला, पिगोड़, मंडकौला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों तथा गांव दुर्गापुर में राजकीय उच्च विद्यालय में योग कार्यक्रम आयोजित किए गए।

chat bot
आपका साथी