पलवल होडल हसनपुर सड़क मार्ग पर युवक की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

हसनपुर सड़क मार्ग पर युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। पुलिस ने स्वजनों की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। हत्या के कारण तथा हत्यारे का अभी पता नहीं चल सका है। पुलिस इसकी जांच कर रही है।

By Pradeep ChauhanEdited By: Publish:Sat, 09 Oct 2021 01:23 PM (IST) Updated:Sat, 09 Oct 2021 01:23 PM (IST)
पलवल होडल हसनपुर सड़क मार्ग पर युवक की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
हसनपुर सड़क मार्ग पर युवक की गोली मारकर हत्या।

पलवल, जागरण संवाददाता। होडल हसनपुर सड़क मार्ग पर गोली मारकर एक युवक की हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान ताराचंद निवासी होडल के बेढा पट्टी गांव के रूप में हुई है। पुलिस ने स्वजनों की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। हत्या के कारण तथा हत्यारे का अभी पता नहीं चल सका है। पुलिस इसकी जांच कर रही है। मृतक ताराचंद होडल के गोयल नर्सिंग होम में काम करता था। रोज की तरह वह शुक्रवार सुबह करीब आठ बजे घर से ड्यूटी के लिए निकला था।

शाम पांच बजे तक ताराचंद घर आ जाया करता था, लेकिन उस दिन रात आठ बजे तक वह नहीं आया। इसी बीच मृतक के भाई महेश को जोर से कुछ आवाज़ आयी। वह तुरत घर से बाहर देखने के लिए निकल तो पास ही झाड़ियों में ताराचंद अपनी बाइक के साथ लहूलुहान हालात में पड़ा मिला। स्वजन उसे तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसने दम तोड़ दिया। स्वजनों की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। वहीं, रसूलपुर मार्ग पर वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के चाचा की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।

मामले में पेलक गांव निवासी सतबीर ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसका भतीजा खेमचंद सात अक्टूबर की रात दस बजे बाइक पर सवार होकर रसूलपुर गांव जा रहा था।

रसूलपुर मार्ग पर किसी अज्ञात वाहन ने खेमचंद को टक्कर मार दी। सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंचा और घायल हालत में उपचार के लिए खेमचंद को जिला नागरिक अस्पताल भिजवाया। जहां चिकित्सकों ने खेमचंद को मृत घोषित कर दिया।

chat bot
आपका साथी