सरकार का उद्देश्य अल्पसंख्यकों का उत्थान करना : मंजीत

राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य सरदार मनजीत सिहं राय ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए 15 सूत्रीय कार्यक्रम लागू किए गए हैं। इस 15 सूत्रीय कार्यक्रम में समेकित बाल विकास सेवाएं के माध्यम से आंगनवाडियों में बच्चों को पोषाहार देने के साथ-साथ उनका टीकाकरण तथा हैल्थ चैकअप पर पूरा ध्यान दिया जाए। सरकार का लक्ष्य अल्पसंख्यक समुदाय के विद्यार्थियों के लिए प्री-मैट्रिक तथा पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृति योजना तथा शैक्षणिक रूप से पिछड़े क्षेत्रों में मूलभूत सुविधा उपलब्ध करवाना है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 31 Aug 2018 06:55 PM (IST) Updated:Fri, 31 Aug 2018 06:55 PM (IST)
सरकार का उद्देश्य अल्पसंख्यकों का उत्थान करना : मंजीत
सरकार का उद्देश्य अल्पसंख्यकों का उत्थान करना : मंजीत

संवाद सहयोगी, पलवल : राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य सरदार मनजीत सिंह राय ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए 15 सूत्रीय कार्यक्रम लागू किए गए हैं। इसमें समेकित बाल विकास सेवाएं के माध्यम से आंगनवाड़ियों में बच्चों को पोषाहार देने के साथ-साथ उनका टीकाकरण तथा हैल्थ चैकअप पर पूरा ध्यान दिया जाए। सरकार का लक्ष्य अल्पसंख्यक समुदाय के विद्यार्थियों के लिए प्री-मैट्रिक तथा पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृति योजना तथा शैक्षणिक रूप से पिछड़े क्षेत्रों में मूलभूत सुविधा उपलब्ध करवाना है।

मनजीत सिंह राय ने विश्राम गृह में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि सरकार सबका साथ सबका विकास की नीति को लेकर काम कर रही है। जिन क्षेत्रों में अल्पसंख्यक समुदाय के लोग ज्यादा रहते हैं वहां पर स्किल अपग्रेडेशन के कार्यक्रम के लिए भी प्रशिक्षण केंद्र खोले जाने चाहिएं ताकि वे हुनरमंद बनकर अपनी आजीविका कमा सके।

उन्होंने कहा कि पलवल के गांव ¨पगोड के अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने कब्रिस्तान की जमीन को लेकर शिकायत उनके सामने रखी। उन्होंने इस संबंध में जिला प्रशासन के अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी कर दिए है। उन्होंने बताया कि सरकार का उद्देश्य है कि केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं का लाभ अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को सीधा मिले तथा लोगो में अधिक से अधिक जागरूकता उत्पन्न हो।

राय ने बताया कि अल्पसंख्यक आयोग का सदस्य बनने के बाद हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़ और उत्तरप्रदेश के लगभग 95 जिलों का दायित्व उन्हें सौंपा गया है। उन्होंने अभी तक हरियाणा प्रदेश के अधिकतर जिलों का दौरा किया है। नवंबर माह तक सभी 95 जिलों का दौरा कर केंद्र सरकार को अपनी रिपोर्ट पेश करेगें। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष जवाहर सिंह सौरात, पवन अग्रवाल, जय¨सह चौहान भी मौजूद थे।

इससे पूर्व राय ने लघु सचिवालय स्थित सभागार में जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रत्येक विभाग द्वारा अल्पसंख्यकों के लिए चलाई गई 15 सूत्रीय कार्यक्रम योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने शिक्षा अधिकारी से अल्पसंख्यकों को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी हासिल की। नाबार्ड के अधिकारियों से अल्पसंख्यकों को बैंकों द्वारा दिए जाने वाले ऋण पर चर्चा की और अधिक से अधिक ऋण उपलब्ध करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि उपायुक्त की अध्यक्षता में 13 सदस्यीय समिति का गठन किया जाए। बैठक में उपायुक्त डा. मनीराम शर्मा, पुलिस अधीक्षक वसीम अकरम, अतिरिक्त उपायुक्त सुरेंद्र, नगराधीश आशिमा सांगवान, पलवल के एसडीएम जितेंद्र कुमार, हथीन के एसडीएम एसके चहल, होडल के एसडीएम गजेंद्र ¨सह, मुख्यमंत्री के सुशासन सहयोगी जिशान मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी