उद्घाटन के दो साल बाद भी नहीं शुरू हुआ जिमखाना क्लब

तीन मार्च 2019 में सीएम मनोहरलाल ने जिमखाना क्लब का उद्घाटन किया था। करीब पौने दो एकड़ जमीन पर बने जिमखाना क्लब पर लगभग पांच करोड़ रुपये की लागत आई है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Jul 2021 06:52 PM (IST) Updated:Sat, 17 Jul 2021 06:52 PM (IST)
उद्घाटन के दो साल बाद भी नहीं शुरू हुआ जिमखाना क्लब
उद्घाटन के दो साल बाद भी नहीं शुरू हुआ जिमखाना क्लब

अंकुर अग्निहोत्री, पलवल:

इसे प्रशासन की उदासीनता कहें, यह लापरवाही। दो साल पहले उद्घाटन करने के बाद भी शहर स्थित सेक्टर-12 में जिमखाना क्लब शुरू नहीं हुआ। इस कारण करोड़ों की लागत से बनकर तैयार हुए जिमखाना क्लब का लोगों को फायदा नहीं मिल रहा है इसलिए लोगों में भी रोष है।

तीन मार्च, 2019 में सीएम मनोहरलाल ने जिमखाना क्लब का उद्घाटन किया था। करीब पौने दो एकड़ जमीन पर बने जिमखाना क्लब पर लगभग पांच करोड़ रुपये की लागत आई है। बाहर से देखने पर बिल्डिग बहुत शानदार लगती है। इसमें स्वीमिग पूल, जिम, कान्फ्रेंस हाल, मीटिग रूम हाल आदि बनाए गए हैं। शादी समारोह, पार्टियों या अन्य कार्यक्रमों के लिए यहां पंडाल लगाने की अच्छी जगह है।

शहर में जिमखाना क्लब बनाने की मांग लंबे समय से चल रही थी। लोगों की मांग पर मुख्यमंत्री ने वर्ष 2019 में इसकी घोषणा की थी। अब इस भवन को तैयार हुए लंबा समय हो गया है। इसके बावजूद शहर के लोगों को शादी समारोह और अन्य कार्यक्रमों के लिए होटल बुक करवाने पड़ते हैं। लोगों का कहना है कि इसके शुरू होने से लोगों को शादी व अन्य कार्यक्रमों में महंगे होटल बुक कराने से राहत मिलेगी।

सदस्यता को लेकर हो रही देरी

सदस्यता न मिल पाने के कारण जिमखाना क्लब शुरू नहीं हो पाया है। दरअसल, प्रशासन ने इसकी प्रक्रिया शुरू की ही थी कि कोरोना ने दस्तक दे दी, जिसके बाद कार्य को रोकना पड़ा। सेक्टर-12 में बनकर तैयार हो चुके जिमखाना क्लब को जल्द शुरू कराना चाहिए। इससे लोगों को काफी सुविधाएं मिलेंगी। सरकारी भवन होने के कारण यहां का रेट भी सस्ता होगा। अभी लोगों को होटलों में ज्यादा पैसा चुकाना पड़ रहा है।

नवनीत तेवितया, शहरवासी। जिमखाना क्लब शुरू होने से लोगों को सहूलियत मिलेगी। इससे सेक्टर में रौनक बढ़ेगी। ज्यादातर बड़े शहरों में इस तरह के क्लब चल रहे हैं। यहां आपस में मिलने-जुलने से भाईचारा भी बढ़ेगा।

मुकेश राणा, भाजपा नेता क्लब से जुड़े अधिकारियों से बात की जाएगी कि वह जिमखाना क्लब को जल्द शुरू करना सुनिश्चित करें ताकि लोगों को इसकी सुविधा उपलब्ध करवाई जा सके। यह हमारी प्राथमिकता में है।

- दीपक मंगला, विधायक, पलवल

chat bot
आपका साथी