गोपाष्टमी पर हुआ गऊ पूजन

---- संस, होडल: राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित गोसेवा धाम अस्पताल में गोपाष्टमी का मनाया गया। इस अवस

By JagranEdited By: Publish:Sun, 29 Oct 2017 03:40 PM (IST) Updated:Sun, 29 Oct 2017 03:40 PM (IST)
गोपाष्टमी पर हुआ गऊ पूजन
गोपाष्टमी पर हुआ गऊ पूजन

----

संस, होडल: राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित गोसेवा धाम अस्पताल में गोपाष्टमी का मनाया गया। इस अवसर पर गोभक्तों द्वारा गोवंश भंडारे एवं गोपूजन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला परिषद चेयरपर्सन चमेली देवी सोलंकी थी। इस अवसर पर हवन यज्ञ, धार्मिक झांकियां एवं भजन संकीर्तन का आयोजन किया गया। गोभक्तों द्वारा गोवंश को हरा चारा खिलाया और रोली चंदन का टीका कर गोमाता की पूजा-अर्चना की।

चमेली देवी सोलंकी ने कहा कि गोमाता की पूजा से प्रत्येक इंसान का कल्याण होता है। गोमाता की पूजा के साथ-साथ गोवंश की रक्षा करना भी हम सभी का कर्तव्य बनता है।देवी चित्रलेखा द्वारा संचालित अस्पताल में आसपास के गावों के बीमार, लाचार और असहाय गौवंश का निशुल्क उपचार किया जाता है। कार्यक्रम में पूर्व विधायक रामरतन,ब्रिगेडियर एसएस चौहान, प्रत्यक्ष शर्मा, जिला पार्षद बच्चू ¨सह, टीकाराम शर्मा, बरसाना के गिरीजी महाराज, रमन शर्मा मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी