अधिवक्ताओं ने उठाई सिविल कोर्ट की मांग

जासं, धौलाना : तहसील परिसर स्थित बार रूम में बृहस्पतिवार को दोपहर अधिवक्ताओं की बैठक का

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Mar 2018 07:17 PM (IST) Updated:Thu, 15 Mar 2018 07:17 PM (IST)
अधिवक्ताओं ने उठाई सिविल कोर्ट की मांग
अधिवक्ताओं ने उठाई सिविल कोर्ट की मांग

जासं, धौलाना : तहसील परिसर स्थित बार रूम में बृहस्पतिवार को दोपहर अधिवक्ताओं की बैठक का आयोजन हुआ। इसमें सिविल कोर्ट बनवाने की मांग की। इसके अलावा अधिवक्ता व दस्तावेज लेखकों के हित में कई अन्य अहम चर्चा भी हुई।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील सिसौदिया ने बताया कि धौलाना के अधिवक्ताओं व आम लोगों को अपने वादों के लिए हापुड तक की दौड़ लगानी पड़ती है। जबकि जनहित में सिविल कोर्ट की स्थापना किया जाना बेहद आवश्यक है। बार के पूर्व अध्यक्ष विनोद सिसौदिया ने कहा कि अधिवक्ताओं व दस्तावेज लेखकों पर आने वाली किसी भी विपत्ति के समय पर उनकी मदद करने के लिए हमें एक कोष बनाना चाहिए। जिसमें हम सब सहयोग करें। इस अवसर पर सचिव योगेश कौशिक, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नितिन तोमर, उपाध्यक्ष गजेंद्र ¨सह, राजीव शर्मा, रामप्रकाश राणा, दुर्गपाल ¨सह, विनीत सिसौदिया, विक्रम सिसौदिया मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी