बच्चा नहीं होने पर महिला को पीटकर घर से निकाला

जागरण संवाददाता, पुन्हाना : पुन्हाना उपमंडल के गांव औथा की महिला को बच्चा पैदा ना होने पर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 02 May 2018 07:43 PM (IST) Updated:Wed, 02 May 2018 07:43 PM (IST)
बच्चा नहीं होने पर महिला को 
पीटकर घर से निकाला
बच्चा नहीं होने पर महिला को पीटकर घर से निकाला

जागरण संवाददाता, पुन्हाना :

पुन्हाना उपमंडल के गांव औथा की महिला को बच्चा पैदा ना होने पर ससुराल पक्ष के लोगों पर घर से मार-पीट कर निकालने का आरोप लगा है। औथा निवासी समसु ने अपनी बेटी वरीसा की करीब 12 वर्ष पहले मुस्लिम रीति-रिवाज से साथ अपनी बेटी की इस उम्मीद के साथ शादी की थी की वह अपने ससुराल में खुशहाल रहेगी, लेकिन किस्मत को और ही कुछ मंजूर था। शादी के बाद से ही कोई बच्चा पैदा ना हो पाने से वरीसा को सास, ससुर, नंद यहां तक पति और जेठ से भी ताने सुनने पड़ते थे। वरीसा को उसके ससुराल वाले बांझ कहकर पुकारते थे। करीब दो वर्ष पहले उसके पति ने दूसरी शादी कर ली और वरीसा को उसकी ससुराल वालों ने मारपीट और धक्केमार कर घर से निकाल दिया। पीड़ित महिला को ससुराल में रखने के लिए करीब आठ बार पंचायत भी हुई, लेकिन आरोपी पक्ष पर इसका कोई असर नहीं हुआ। आरोपी पंचायत में तो उसे रखने की बात कहते हैं, लेकिन बाद में उसे लाने से मना कर देते हैं। पीड़ित महिला की मां ऐमना और भाई राहुल ने बताया कि उसने वरीसा की शादी वर्ष 2006 में फिरोजपुर झिरका खंड के गांव रीगढ़ में अनवर पुत्र उमर मोहम्मद के साथ की थी। अनवर फिलहाल फिरोजपुर झिरका थाने में बतौर होमगार्ड कार्यरत है जबकि उसका एक भाई शब्बीर हरियाणा पुलिस में है। उनका कहना है कि वरीसा पर बच्चा पैदा ना होने की वजह से ससुराल पक्ष के लोग वरीसा को शुरू से ही तंग करते आ रहे हैं। वरीसा के पति अनवर ने करीब दो साल पहले दूसरी शादी कर ली है। पीड़ित परिवार आरोपितों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के लिए पिछले दो साल से थानों में शिकायत कर रहे हैं, लेकिन आरोपितों के पुलिस विभाग में होने की चलते इन पर कोई कार्रवाई नहीं हो पा रही है।

chat bot
आपका साथी