किराये के मकान में रह रही महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत

नूंह के वार्ड 13 स्थित योगराज अस्पताल समीप महिला की मौत का मामला सामने आया है। महिला किराये के मकान में रहती थी। सोमवार दोपहर महिला को कमरे में रस्सी से लटके पाया गया। मकान मालिक निसार ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची..

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Aug 2018 08:10 PM (IST) Updated:Mon, 13 Aug 2018 08:10 PM (IST)
किराये के मकान में रह रही महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत
किराये के मकान में रह रही महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत

जागरण संवाददाता, नूंह : शहर के वार्ड 13 में महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत का मामला सामने आया है। महिला किराये के मकान में रहती थी। सोमवार दोपहर महिला को कमरे में रस्सी से लटके पाया गया। मकान मालिक निसार ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने एफएसएल की टीम को मौके पर बुलाकर स्थिति का जायजा लिया। जिसके बाद शव को कब्जे में लेकर नूंह सीएचसी में रख दिया। फिलहाल शव का पोस्टमार्टम नहीं हो पाया है। पुलिस मामले की आगामी कार्रवाई में जुटी हुई है।

मीना ने की थी दूसरी शादी :

किराये के मकान में रहने वाली फिरोजपुर नमक गांव की मीना (36) ने गांव के ही यूसुफ से कोर्ट में दूसरी शादी की थी। दोनों शहर के वार्ड 13 स्थित मकान मालिक निसार के घर में किराये पर रहते थे। सोमवार दोपहर तक मीना जब कमरे से नहीं निकली तो मकान मालिक ने पति यूसुफ के पास फोन किया तो यूसुफ ने दुकान पर होने की बात कही। इस दौरान जब वो कमरे की ओर गए तो मीना को रस्सी से लटका देखा। इसके बाद मामले की जानकारी पति यूसुफ, पुलिस व उसके पहले पति जगदीश गांव फिरोजपुर नमक को दी। पुलिस व उसका पहला पति जगदीश बच्चों सहित मौके पर पहुंचा।

दूसरे पति के खिलाफ दी थी शिकायत :

मृतका मीना ने हाल ही में दूसरे पति यूसुफ के खिलाफ मारपीट की शिकायत दी। पुलिस ने मीना की शिकायत पर यूसुफ के खिलाफ 9 अगस्त को मामला दर्ज किया। इस बीच मीना अपने पहले पति जगदीश व बच्चों के पास चली गई, लेकिन दो दिन पहले ही मीना फिर से दूसरे पति यूसुफ के पास आ गई। इस बीच 13 अगस्त को मीना को कमरे में मृत पाया गया।

घटना के बाद यूसुफ हुआ फरार :

मीना की मौत की घटना के बाद से यूसुफ फरार हो गया है। पुलिस इस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है। फिलहाल पुलिस को परिजनों की ओर से शिकायत नहीं मिली है। सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची। एफएसएल की टीम को मौके पर बुलाकर शव को कब्जे में लिया। शव को नूंह सीएचसी में रखवा दिया है। अभी किसी प्रकार की शिकायत नहीं दी गई है। शिकायत के बाद पुलिस आगामी कार्रवाई करेगी।

महेंद्र ¨सह, चौकी इंचार्ज नूंह।

chat bot
आपका साथी