जरूरतमंदों की मदद के लिए दी तीन व्हीलचेयर

जागरण संवाददाता, तावडू़: 'नर सेवा ही नारायण सेवा' वाली कहावत को चरित्रार्थ करते हुए क्षे˜

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Feb 2018 04:39 PM (IST) Updated:Thu, 15 Feb 2018 04:39 PM (IST)
जरूरतमंदों की मदद के लिए दी तीन व्हीलचेयर
जरूरतमंदों की मदद के लिए दी तीन व्हीलचेयर

जागरण संवाददाता, तावडू़: 'नर सेवा ही नारायण सेवा' वाली कहावत को चरित्रार्थ करते हुए क्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवी व ग्राम गोयला के सरपंच नरेंद्र टोकस ने जरूरतमंदों की मदद के लिए तीन व्हील चेयर उपायुक्त अशोक शर्मा को भेंट की।

नरेंद्र टोकस की इस पहल का स्वागत करते हुए उपायुक्त ने कहा कि दिव्यांगों की सहायता कर उन्हें समाज की मुख्य धारा में जोड़ना ही सच्ची समाज सेवा है। उन्होंने कहा कि जो भी जरूरतमंद हैं उन्हें रेडक्रॉस की सहायता से उपलब्ध करा दिया जाएगा। इस अवसर पर टोकस ने आगे भी उपायुक्त को जरूरतमंदों की हर संभव सहायता करते रहने का भरोसा दिया। नरेंद्र टोकस पहले भी समाज सेवा के कार्यों में बढ़चढ़ कर भाग लेते रहे हैं फिर चाहे वह गरीब कन्याओं का विवाह हो या अन्य धार्मिक या सामाजिक कार्य। इसके अलावा वह व उनके छोटे भाई जोगेंद्र टोकस ने मिलकर धर्मशालाओं आदि में कमरों व बरामदों का भी निर्माण कराया है।

chat bot
आपका साथी