उर्दू यूनिवर्सिटी में दाखिले के लिए 26 मई को परीक्षा

जागरण संवाददाता, नूंह : मौलाना आजाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी से बीएड की पढ़ाई के लिए पूरे द

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 May 2018 06:09 PM (IST) Updated:Sun, 13 May 2018 06:09 PM (IST)
उर्दू यूनिवर्सिटी में दाखिले के लिए 26 मई को परीक्षा
उर्दू यूनिवर्सिटी में दाखिले के लिए 26 मई को परीक्षा

जागरण संवाददाता, नूंह : मौलाना आजाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी से बीएड की पढ़ाई के लिए पूरे देश से 10406 आवेदन प्राप्त हुए। जिनमें से दिल्ली केंद्र के अंतर्गत उत्तरप्रदेश के संभल व नूंह की मौलाना आजाद यूनिवर्सिटी की ब्रांच में 688 युवाओं ने अपने आवेदन जमा कराए है। यूनिवर्सिटी द्वारा 26 मई तक ही युवाओं के ऑनलाइन आवेदन लिए जा रहे हैं। बीएड में दाखिले के लिए आगामी 26 मई को दिल्ली की जामिया मीलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में राष्ट्रीय स्तर पर परीक्षा आयोजित की जाएगी। जिसमें जिले के यूनिवर्सिटी की ब्रांच में 42 सीटों पर दाखिला किया जाना है।

नूंह शहर की हामिद कॉलोनी में बीते कई वर्षों से मौलाना आजाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी का कैंपस बनाया गया है। जहां पर देश के कोने-कोने से एकत्रित युवा उर्दू से बीएड की पढ़ाई कर रहे हैं। जिले के युवाओं को आगामी समय में मौलाना आजाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी के सेटेलाइट कैंपस का लाभ दिया जाएगा। लेकिन अभी कैंपस में निर्माण कार्य तेज गति से चल रहा है। राष्ट्र स्तर की परीक्षा व जागरूकता के अभाव के कारण यूनिवर्सिटी के कैंपस में अभी तक जिले के केवल तीन से चार छात्र ही दाखिला ले पाए हैं। जिससे जिले के युवाओं को यूनिवर्सिटी से जो लाभ होना चाहिए था। वह नहीं ले पा रहे हैं। अल्संख्यक समुदाय के अधिकतर छात्र बिहार, उतर प्रदेश, राजस्थान, जम्मू-काश्मीर, छत्तीसगढ़ के छात्र ही यहां पर शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। मौलाना आजाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी की शाखा का जिले में होना बहुत ही गर्व की बात है। यहां पर उर्दू माध्यम से युवा बीएड की पढ़ाई कर सकते हैं। लेकिन जानकारी के अभाव या दाखिले से पूर्व राष्ट्र स्तर के टेस्ट को क्वालिफाई नहीं करने के कारण अभी तक यहां पर केवल चार छात्र की दाखिला ले पाए हैं। इसलिए युवाओं को इस ओर सोचने की जरूरत है।

- डॉ. एडमपाल पटेटी, प्राचार्य मौलाना आजाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी नूंह।

chat bot
आपका साथी