संगेल गांव में चार महीने से नहीं मिला राशन

संगेल गांव में डिपो होल्डर व उसके सहयोगी द्वारा चार महीने से राशन न देने का मामला सामने आया है। पात्र लोगों ने मामले की शिकायत सीटीएम रोहित यादव को दी है..

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Aug 2018 06:09 PM (IST) Updated:Mon, 27 Aug 2018 06:09 PM (IST)
संगेल गांव में चार महीने से नहीं मिला राशन
संगेल गांव में चार महीने से नहीं मिला राशन

जागरण संवाददाता, नूंह : संगेल गांव में डिपो होल्डर व उसके सहयोगी द्वारा चार महीने से राशन न देने का मामला सामने आया है। पात्र लोगों ने मामले की शिकायत सीटीएम रोहित यादव को दी और डिपो होल्डर पर कार्रवाई की मांग की।

गांव के श्रीचंद, कन्हैया, रमेश, सुखबीर, महावीर, रमेश, हरी ¨सह, जयप्रकाश, अशोक, राकेश, राजेश, ओमकार, कैलाश, आस मोहम्मद सहित अन्य ग्रामीणों ने दी हुई शिकायत में कहा कि उनके गांव में ब्रजपाल डिपो होल्डर है, जिसका सहयोगी साहून राशन बांटता है। उक्त व्यक्ति ने पिछले चार महीने से राशन का एक भी दाना नहीं दिया। जबकि गरीब व बीपीएल लोगों को डराकर अंगूठा लगवाकर कहता है कि अगर इस बार अंगूठा नहीं लगाया तो अगले महीने से राशन कट जाएगा। आगे से फिर राशन भी नहीं मिलेगा। इस बारे में जब डिपो होल्डर ब्रजपाल को बताते है तो अनसुनी करता है।

ग्रामीणों ने बताया कि इस मामले के बारे में कई बार डीएफएससी को अवगत कराया गया, जिसके बाद विभाग की ओर सब इंस्पेक्टर निकेश कुमार गांव में जांच के लिए पहुंचे। शिकायतकर्ताओं ने मामले के बारे में अवगत कराया। जिस पर कार्रवाई करने की बात कही, लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी कार्रवाई नहीं की। इस मामले को लेकर फिर गांव के सरपंच को अवगत कराया, लेकिन फिर भी संज्ञान नहीं लिया। राशन बांटने वाला पंचायत का मेंबर है जिसके खिलाफ सरपंच भी कार्रवाई करने को तैयार नहीं है। शिकायतकर्ताओं ने सीटीएम को शिकायत देकर मामले पर सुनवाई व कार्रवाई करने की मांग की है। राशन न देने के मामले पर संज्ञान लिया जाएगा। मामले की जांच के लिए डीएफएससी को कहा गया है। जांच के बाद लापरवाही सामने आने पर कार्रवाई की जाएगी।

रोहित यादव, सीटीएम नूंह।

chat bot
आपका साथी