पेंशन की मांग को लेकर गर्मी में बेहाल हुए दिव्यांग, बुजुर्ग महिला हुई बेहोश

संवाद सहयोगी तावड़ू शुक्रवार को खंड के गांव राठीवास के करीब पांच दर्जन से अधिक दिव्यांग

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Jun 2022 06:42 PM (IST) Updated:Fri, 24 Jun 2022 06:42 PM (IST)
पेंशन की मांग को लेकर गर्मी में बेहाल हुए दिव्यांग, बुजुर्ग महिला हुई बेहोश
पेंशन की मांग को लेकर गर्मी में बेहाल हुए दिव्यांग, बुजुर्ग महिला हुई बेहोश

संवाद सहयोगी, तावड़ू: शुक्रवार को खंड के गांव राठीवास के करीब पांच दर्जन से अधिक दिव्यांग, महिलाएं व बुजुर्ग उनके गांव में ही पेंशन दिलाने की मांग को लेकर उप मंडल अधिकारी कार्यालय पहुंचे। कार्यालय पहुंचे पेंशन धारकों ने उनके ही गांव में पेंशन दिलाए जाने की मांग की। गर्मी के चलते बुजुर्ग महिला बेहोश भी हुई। वृद्धावस्था पेंशन लाभार्थी खजानी देवी, संतरा देवी, ओमवती, सावित्री देवी, सत्यवती, दिव्यांग विष्णु, दिव्यांग पपीता, वृद्धा माया देवी, हर प्यारी, जगदीश, संतरा देवी, शांति देवी व रामवती ने बताया कि कुछ ग्रामीण पेंशन धारकों को तो उनकी वृद्धावस्था पेंशन गांव के ही सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक में मिलती है। जबकि करीब 70 लोगों को पेंशन तावड़ू डाकखाने में मिलती है। बताया कि उनकी पेंशन पहले उनके ही गांव में स्थित उप डाकघर में मिलती थी लेकिन पिछले दिनों से ब्रांच पोस्ट मास्टर मंजू देवी की आईडी बंद होने से उन्हें पेंशन नहीं मिल पा रही। उन्होंने बताया कि जब वह लोग पेंशन लेने गांव के उप डाक घर पहुंचे तो वहां कार्यरत ब्रांच पोस्ट मास्टर मंजू देवी ने कहा कि उनकी आईडी नहीं चल रही है। बायोमीट्रिक अपडेट नहीं होने के चलते उन्हें पेंशन नहीं दी जा सकती। इस व्यवस्था को सही होने में करीब एक वर्ष का समय लगेगा। दिव्यांगजन व वृद्धावस्था पेंशन धारकों का आरोप है कि उन्हें पिछले एक साल से इसी तरह परेशान किया जा रहा है। मजबूरी में उन्हें इस बुजुर्ग अवस्था में अलग-अलग वाहनों में लटककर तावडू आना पड़ता है। पेंशन धारकों ने उप मंडल अधिकारी सुरेंद्र पाल से उनकी पेंशन गांव में ही दिलाने की व्यवस्था करने की गुहार लगाई। उप मंडल अधिकारी को बताया कि यह पेंशन ही उनका एकमात्र सहारा है जिससे उनकी दवाई गोली व अन्य जरूरी छोटे मोटे खर्चे चलते हैं। 86 वर्षीय महिला खजानी देवी ने कहा कि बेटा कुछ खर्चा पानी ले ले और हमें पेंशन दिलवा दे। यह सुनते ही एसडीएम सुरेंद्र पाल ने अधिकारियों को बुलाने के निर्देश दिए।

बता दें कि इस दौरान भीषण गर्मी के चलते बुजुर्ग महिलाएं बेहोश तक हो गई। वहीं सुबह आठ बजे घर से निकले दिव्यांगजन भी दिन के डेढ़ बजे तक भूखे प्यासे आटो में बैठे रहे। मामले को लेकर पोस्ट मास्टर तावडू मनोज सहरावत ने बताया कि हर बार उन्हें तावड़ू डाक घर से ही पेंशन दे दी जाती थी लेकिन इस बार सर्वर डाउन होने के चलते वह भी मजबूर हैं। - बुजुर्ग व दिव्यांगजनों की परेशानियों को देखते हुए पोस्ट मास्टर मनोज कुमार व ब्रांच पोस्ट मास्टर मंजू देवी को बुलाकर निर्देश दिए गए हैं। वही गांव में ही पेंशन दिलाने को व्यवस्था को लेकर उच्च अधिकारियों को पत्र लिख दिया गया है। जल्द ही उनकी समस्या का समाधान करा दिया जाएगा। - सुरेंद्र पाल, एसडीएम, तावडू

chat bot
आपका साथी