फिरोजपुर झिरका में सक्रिय मामलों की संख्या पहुंची 80 पार

संवाद सहयोगी फिरोजपुर झिरका कोरोना महामारी की तीसरी लहर में फिरोजपुर झिरका उ

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Jan 2022 07:11 PM (IST) Updated:Mon, 24 Jan 2022 07:11 PM (IST)
फिरोजपुर झिरका में सक्रिय मामलों की संख्या पहुंची 80 पार
फिरोजपुर झिरका में सक्रिय मामलों की संख्या पहुंची 80 पार

संवाद सहयोगी, फिरोजपुर झिरका : कोरोना महामारी की तीसरी लहर में फिरोजपुर झिरका उपमंडल में संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। तीसरे चरण की इस वेब में अभी तक यहां 124 केस पाए जा चुके हैं। इन 124 मामलों में 42 लोग ठीक भी हो चुके हैं, जबकि 82 मरीज अभी भी इस बीमारी से जूझ रहे हैं। उपमंडल में संक्रमण की दर बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। विभाग ने संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए अपनी ओर से व्यापक कदम उठाने शुरू कर दिए हैं।

बढ़ रहे मामलों को लेकर अधिकारी चितित : उपमंडल में बढ़ रहे मामलों को लेकर जिला उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह पूरी सतर्कता बरत रहे हैं। वे प्रतिदिन एसडीएम व चिकित्सा अधिकारियों से उपरोक्त विषय पर किए जा रहे कार्यो की समीक्षा कर रहे हैं। सोमवार को भी उन्होंने जिला स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से वीडियो कांफ्रेसिग के जरिए बात कर दिशा निर्देश जारी किए।

टीकाकरण करने में जुटी टीमें : क्षेत्र में संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने उपमंडल के गांवों में 40 से अधिक टीमों को टीकाकरण के लिए उतारा हुआ है। यह टीमें ग्रामीणों का टीकाकरण के करने के साथ साथ उन्हें महामारी के प्रति जागरुक भी कर रही हैं। उधर टीकाकरण अभियान में तेजी लाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के साथ एसडीएम रणबीर सिंह भी गांवों का दौरा कर लोगों को कोरोनारोधी टीका लगवाने की अपील कर रहे हैं। प्रवर चिकित्सा अधिकारी डा. कृष्ण कुमार ने बताया कि उपमंडल में शत प्रतिशत टीकाकरण हो गया है। लेकिन अधिकांश लोग ऐसे हैं जिन्होंने पहली डोज के बाद अपनी दूसरी डोज नहीं लगवाई है। ऐसे में लोगों अपील है कि वे तुरंत प्रभाव से निर्धारित अवधी के दौरान अपनी दूसरी डोज लगवा लें।

मामलों पर एक नजर:

फिरोजपुर झिरका उपमंडल में कुल मामलों की संख्या 124

: नगीना पीएचसी में सक्रिय मामले : 20

: मरोड़ा पीएचसी में सक्रिय मामले : 4

: बीवां पीएचसी में सक्रिय मामले : सात

: फिरोजपुर झिरका पीएचसी में सक्रिय मामले : 51

chat bot
आपका साथी