शुक्रवार को मिले 13 नए संक्रमित, 19 स्वस्थ हुए

नूंह जिले में शुक्रवार को कोरोना के 13 नए मामले मिले हैं और 19 मरीजों ने कोरोना को मात भी दी है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Sep 2020 07:30 PM (IST) Updated:Sat, 19 Sep 2020 05:17 AM (IST)
शुक्रवार को मिले 13 नए संक्रमित, 19 स्वस्थ हुए
शुक्रवार को मिले 13 नए संक्रमित, 19 स्वस्थ हुए

संवाद सहयोगी, नगीना: नूंह जिले में शुक्रवार को कोरोना के 13 नए मामले मिले हैं और 19 मरीजों ने कोरोना को मात भी दी है। कोरोना के 13 नए मामलों में खरखड़ी, नसीरपुरी, आलदौका, कुर्थला, इंडरी, सूंध, जाडौली, गंगोली व सूड़ाका में 1-1 और तावडू 4 मामले सामने आए हैं।

सिविल सर्जन डॉ. कृष्ण कुमार ने कहा कि विभाग की टीम गांवों व शहरों में जांच कर रही है। कोरोना मरीजों के संपर्क में आने वाले सभी लोगों की जांच तेजी से की जा रही है। बता दें कि जिले में कोरोना के अब 115 एक्टिव मरीज हो गए हैं। जिले में अब तक कोरोना के 1021 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 887 मरीज ठीक हो गए हैं। जिले में कोरोना से 19 लोगों की मौत हो चुकी है।

जिले में अब तक 27948 लोगों को सर्विलांस पर लिया जा चुका है, जिनमें से 27559 लोगों का निगरानी में रखने का पीरियड पूरा हो चुका है। शेष 389 लोग अंडर सर्विलांस हैं। अब तक 47252 लोगों के सैंपल लैब में भेजे जा चुके हैं, जिनमें से 46615 की नेगेटिव रिपोर्ट मिली है तथा 362 की रिपोर्ट आनी बाकी है।

chat bot
आपका साथी