कोरोना से 1 वर्ष की बच्ची की मौत

बृहस्पतिवार को नूंह जिले के शिकरावा गांव में कोरोना से एक साल की बच्ची की मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Sep 2020 08:27 PM (IST) Updated:Fri, 18 Sep 2020 05:16 AM (IST)
कोरोना से 1 वर्ष की बच्ची की मौत
कोरोना से 1 वर्ष की बच्ची की मौत

संवाद सहयोगी, नगीना: बृहस्पतिवार को नूंह जिले के शिकरावा गांव में कोरोना से एक साल की बच्ची की मौत हो गई। जिले में कोरोना से यह 19वीं मौत हैं। बच्ची 15 सितंबर को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती हुई, लेकिन बृहस्पतिवार को बच्ची ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। बृहस्पतिवार को कोरोना के 11 नए मामले और आए हैं, वहीं 28 मरीज ठीक भी हुए है। कोरोना के 11 नए मामलों में रहाड़ी गांव, सुखपुरी, चाहालका, नगीना, नूंह, भाजलाका व मुरादबास में 1-1 और तावडू तथा मोहम्मदपुर अहीर में 2-2 केस सामने आए हैं। बता दें, कि जिले में कोरोना के अब 121 एक्टिव मरीज हो गए हैं। अब तक कोरोना के 1008 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 868 मरीज ठीक हो गए हैं। जिले में अब तक 27883 लोगों को सर्विलांस पर लिया जा चुका है, जिनमें से 27408 लोगों का निगरानी में रखने का पीरियड पूरा हो चुका है। शेष 475 लोग अंडर सर्विलांस हैं। अब तक 45702 लोगों के सैंपल लैब में भेजे जा चुके हैं, जिनमें से 43991 की नेगेटिव रिपोर्ट मिली है तथा 451 की रिपोर्ट आनी बाकी है।

chat bot
आपका साथी