आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन

पिछले छह माह से मानदेय नहीं मिलने के चलते आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 03 Sep 2020 07:52 PM (IST) Updated:Fri, 04 Sep 2020 06:12 AM (IST)
आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन
आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन

संस, तावडू: पिछले छह माह से मानदेय नहीं मिलने के चलते आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। इससे पूर्व आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने करीब दो घंटे तक एसडीएम कार्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन कर उपमंडल अधिकारी डॉ. नरेश कुमार को अपनी पीड़ा से अवगत कराया।

नाराज आंगनवाड़ी वर्कर कमलेश, रवीना, सरोज, सुरेश, सुनीता, रीता देवी, सरला, राजेंद्र कुमारी व अनीता आदि ने बताया कि छह माह से कुल 366 वर्कर्स व हैल्परों को कोई मानदेय नहीं मिला है, जिसके कारण उन्हें भारी आर्थिक परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है। बार-बार संबधित अधिकारियों के यहां गुहार लगाने के बावजूद उनकी समस्या का कोई समाधान नहीं निकला। इसके साथ ही उन्हें पिछले दो वर्षों से ईधन, पिसाई, किराया, वर्दी आदि का भत्ता भी नहीं मिला। एसडीएम, तावडू नरेश कुमार ने बताया कि आंगनवाड़ी वर्कर्स की मांगों को लेकर संबधित अधिकारियों से वार्ता कर समाधान किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी