पथ विक्रेताओं को करें जागरूक: डॉ. मुनीश

जिला पालिका आयुक्त डॉ. मुनीश नागपाल की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 03 Sep 2020 06:35 PM (IST) Updated:Thu, 03 Sep 2020 06:35 PM (IST)
पथ विक्रेताओं को करें जागरूक: डॉ. मुनीश
पथ विक्रेताओं को करें जागरूक: डॉ. मुनीश

जागरण संवाददाता, नूंह: जिला पालिका आयुक्त डॉ. मुनीश नागपाल की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सभी नगर पालिकाओं में पथ विक्रेताओं को जागरूक करने के लिए लोन शिविर आयोजन करने के लिए निर्देशित किया गया।

इस दौरान नूंह व तावडू नगर पालिका के पथ विक्रेताओं को बुलाया गया और उन्हें पथ विक्रेता प्रमाण पत्र वितरित किए। जिपा आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पथ विक्रेताओं को अपने आधार कार्ड, वोटर कार्ड, बैंक खाते की प्रति, राशन कार्ड आदि दस्तावेज मंगवाकर उनके कॉमन सर्विस सेंटर व बैंकर्स के माध्यम से संबंधित नगरपालिका में पथ विक्रेताओं को लोन के आवेदन करवाएं और उन्हें जागरूक करें।

उन्होंने बताया कि सभी पथ विक्रेता लोन के लिए आवेदन जरूर करें और सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना का लाभ लें। वे अपने निकटतम पथ विक्रेताओं को भी इस बारे में जागरूक करें। उनको भी लोन लेने के लिए प्रोत्साहित करें ताकि वह अपनी आजीविका ढंग से चला सकें।

chat bot
आपका साथी