सीवरेज कनेक्शन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं लोग : असर खां

जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के एसडीओ असर खां ने कहा शहर में सीवरेज व्यवस्था का फायदा उठाने के लिए शहरवासी विभाग से कनेक्शन ले सकते हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 26 Feb 2020 06:30 PM (IST) Updated:Thu, 27 Feb 2020 06:15 AM (IST)
सीवरेज कनेक्शन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं लोग : असर खां
सीवरेज कनेक्शन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं लोग : असर खां

संवाद सहयोगी, फिरोजपुर झिरका: जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के एसडीओ असर खां ने कहा शहर में सीवरेज व्यवस्था का फायदा उठाने के लिए शहरवासी विभाग से कनेक्शन ले सकते हैं। नया कनेक्शन लेने के लिए आवेदक अपना आवेदन सरल केंद्र पर जाकर ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से करा सकते हैं। उन्होंने कहा कि आवेदन करने वाले सभी लोगों को कनेक्शन दिए जाएंगे। बुधवार के दिन पत्रकारों से बातचीत में एसडीओ असर खां ने बताया कि शहर के लोगों को सीवरेज की सुविधा देने हेतु विभाग ने इस व्यवस्था को लंबे समय से चालू किया हुआ है। लेकिन लोगों ने कनेक्शन के लिए रुचि नहीं दिखाई।

उन्होंने बताया कि शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने तथा पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रदेश सरकार द्वारा शहर में सीवरेज व्यवस्था चालू की हुई है। उन्होंने शहरवासियों से अपील करते हुए कहा कि वो अपना कनेक्शन लेने के लिए सरल केंद्र पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म जमा कर सकते हैं।

बता दें कि शहर के मुख्य चौक-चौराहों से होकर गुजर रहे गंदे नालों में शहर के अधिकांश लोगों ने अपने शौचालयों के पाइप नालों में छोड़ रखें हैं। इन पाइपों को बंद करवाने के लिए पालिका प्रशासन द्वारा लोगों को नोटिस देकर जुर्माना लगाने की चेतावनी दे रखी है। इसी संदर्भ में जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने लोगों से अपील है कि वो अपने शौचालयों का पाइप नालों में न छोड़कर सीवरेज व्यवस्था से जुड़वा लें।

chat bot
आपका साथी