राहगीरी में सामाजिक समरसता के साथ तनाव मुक्त हुआ नूंह

रविवार की सुबह राहगीरी अपनी राहें, अपनी आजादी कार्यक्रम में सामाजिक बदलाव की दिशा के साथ ही जनहितकारी सकारात्मक संदेश के साथ नूंह वासियों ने तनावमुक्त माहौल में आनंद उठाया। शहर के यासीन मेव डिग्री कालेज के सामने मुख्य सड़क पर नई उमंग व ऊर्जा के साथ युवा प्रतिभावान कलाकारों ने मंच सांझा किया और बच्चों से लेकर बुजुर्गों व महिलाओं ने विभिन्न खेल स्पर्धाओं व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बढ़ चढ़ कर भाग लिया। राहगीरी कार्यक्रम में एसडीएम नूंह प्रदीप अहलावत, डीएसपी नूंह विरेंद्र यादव, जिला राजस्व अधिकारी बस्तीराम के साथ स्वयं भागीदार बनते हुए उपस्थित युवाओं को प्रोत्साहित किया। राहगीरी कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए एसडीएम नूंह प्रदीप अहलावत ने एक बार फिर उत्साहित

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 Sep 2018 05:08 PM (IST) Updated:Sun, 16 Sep 2018 05:08 PM (IST)
राहगीरी में सामाजिक समरसता के साथ तनाव मुक्त हुआ नूंह
राहगीरी में सामाजिक समरसता के साथ तनाव मुक्त हुआ नूंह

जागरण संवाददाता, नूंह:

रविवार की सुबह राहगीरी अपनी राहें, अपनी आजादी कार्यक्रम में सामाजिक बदलाव की दिशा के साथ ही जनहितकारी सकारात्मक संदेश के साथ नूंह वासियों ने तनावमुक्त माहौल में आनंद उठाया। शहर के यासीन मेव डिग्री कालेज के सामने मुख्य सड़क पर नई उमंग व ऊर्जा के साथ युवा प्रतिभावान कलाकारों ने मंच सांझा किया और बच्चों से लेकर बुजुर्गों व महिलाओं ने विभिन्न खेल स्पर्धाओं व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भाग लिया। राहगीरी कार्यक्रम में एसडीएम नूंह प्रदीप अहलावत, डीएसपी नूंह विरेंद्र यादव, जिला राजस्व अधिकारी बस्तीराम के साथ स्वयं भागीदार बनते हुए उपस्थित युवाओं को प्रोत्साहित किया।

राहगीरी कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए एसडीएम नूंह प्रदीप अहलावत ने एक बार फिर उत्साहित नूंह की जनता को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि राहगीरी कार्यक्रम का उद्देश्य आमजन मानस को सक्रिय करते हुए उन्हें तनाव मुक्त जीवनशैली जीने के लिए प्रेरित करना है। उन्होंने कहा कि नूंह प्रशासन की ओर से सोच-पे-दस्तक मुहिम के तहत सामाजिक बदलाव लाने में सक्रिय भूमिका अदा करते हुए एक सामाजिक समरसता का उदाहरण पेश किया जा रहा है।

उन्होंने मंच पर अपने संबोधन के दौरान गीत की प्रस्तुति देने के लिए जब जनसमूह से प्रतिभाओं को आमंत्रित किया। महिला एवं बाल विकास विभाग की आशा वर्करों ने स्वेच्छा से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ व सामाजिक सौहार्द का संदेश देते हुए मंच से प्रस्तुति देने के लिए पहुंची। खेल गतिविधियों व सांस्कृतिक प्रतिभाओं के संग एसडीएम ने मंच सांझा किया। एसडीएम नूंह प्रदीप अहलावत, डीएसपी विरेंद्र ¨सह ने बॉ¨क्सग, जंपरोप, कबड्डी, रस्साकस्सी, जिमनास्टिक, खो-खो सहित अन्य खेल स्पर्धाओं में खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। डीजे की धुनों पर झूमा नूंह:

राहगीरी कार्यक्रम में पुलिस, महिला एवं बाल विकास की आशा वर्कर, मेवात मॉडल स्कूल की अध्यापिकाएं व शहर के युवाओं ने सांस्कृतिक मंच पर डीजे पर जमकर रंग जमाया। योग व जिमानस्टिक के साथ विद्यार्थियों द्वारा स्वास्थ्य सुधार के प्रति लोगों को जागरूक किया। राहगीरी कार्यक्रम में जिला बाल कल्याण अधिकारी विश्वास मलिक, जिला समाज कल्याण अधिकारी विरेंद्र यादव, तहसीलदार नूंह अनिल कुमार, महिला एवं बाल विकास अधिकारी नीरु रानी, एसएमओ डा. गो¨बद शरण, रेडक्रास टीम, स्वास्थ्य विभाग व आरएएफ की टीम मौजूद रही।

chat bot
आपका साथी