सरकारी योजनाओं का लोग समुचित लाभ लें : नीरू कंबोज

गांव गुरनावट में सहगल फाउंडेशन के सहयोग से लगाए गए जागरूकता शिविर में बोलीं नीरू. कार्यक्रम में काफी संख्या में लोग पहुंचे हुए थे।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 11 Dec 2019 05:43 PM (IST) Updated:Wed, 11 Dec 2019 05:43 PM (IST)
सरकारी योजनाओं का लोग समुचित लाभ लें : नीरू कंबोज
सरकारी योजनाओं का लोग समुचित लाभ लें : नीरू कंबोज

संवाद सहयोगी, तावडू : जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण (डालसा) की सचिव व सीजेएम नीरू कंबोज ने कहा कि विधिक प्राधिकरण का कार्य ग्रामीणों को उनके अधिकारों व सरकारी कार्यक्रमों पर जागरूक करना है ताकि उन्हें समुचित न्याय व जन-कल्याणकारी योजनाओं का समुचित तौर पर लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि मनुष्य के अधिकारों को पहचान देने और उसके अधिकारों की लड़ाई को ताकत देने के लिए हर साल 10 दिसंबर को राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस मनाया जाता है। हर इंसान को जिदगी, आजादी, बराबरी और सम्मान का अधिकार ही मानवाधिकार है। भारतीय संविधान इस अधिकार की न सिर्फ गारंटी देता है बल्कि इसे तोड़ने वाले को अदालत सजा भी देती है।

वे गांव गुरनावट में सहगल फाउंडेशन के सहयोग से लगाए गए जागरूकता शिविर में बोल रहीं थीं। कार्यक्रम में काफी संख्या में लोग पहुंचे हुए थे।

डालसा सचिव ने कहा कि लोग जनकल्याणकारी योजनाओं का समुचित लाभ लें। वहीं सहगल फाउंडेशन के ब्लॉक कॉर्डिनेटर आरिफ ने बताया कि नूंह जिले में गत छह वर्षों से कानूनी जागरूकता शिविर लगाए जा रहे हैं। इन कैंपों में लगे स्टॉलों के माध्यम से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून के तहत सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) , मिड-डे मील व समेकित बाल विकास योजना (आंगनवाड़ी), शिक्षा का अधिकार (आरटीई), स्वच्छ भारत मिशन, विभिन्न पेंशन कार्यक्रमों, जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण (डालसा) और सूचना का अधिकार (आरटीआइ), किसान सम्मान योजना, मेरी फसल-मेरा ब्यौरा, पीएम श्रमयोगी मानधन योजना के बारे में लोगों को जानकारी प्रदान की जाती है। उन्होंने कहा कि अब तहसील, फूड विभाग व अन्य कई महकमों के कार्यों को लेकर कार्यालयों के चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं है। कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) के माध्यम से उक्त महकमों से जुड़ी योजनाओं का लाभ ले सकते हैं। विभिन्न प्रमाण पत्रों को ऑनलाइन बनवा सकते हैं। इस अवसर पर गांव की सरपंच दयावती, महिला संरक्षण अधिकारी मधु जैन, आंगनवाड़ी सुपरवाइजर सिपी, बागबानी से डॉ. बिजेंद्र व नितेश, सीएससी इंचार्ज शकील व चैंपियन वीएलई उमर व इमरान, सहगल फाउंडेशन से जुड़े विकास झा, देबिका गोस्वामी, एनपी सिंह के अलावा कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी