Coroanvirus: हरियाणा के नूंह में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ी, 4 नए मामले सामने आए

Coroanvirus नूंह में कोरोना संक्रमण के चार नए मामले सामने आए हैं। जिले में अब तक कोरोना के 8 मरीज सामने आ चुके हैं।

By Mangal YadavEdited By: Publish:Sun, 05 Apr 2020 10:18 AM (IST) Updated:Sun, 05 Apr 2020 10:18 AM (IST)
Coroanvirus: हरियाणा के नूंह में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ी, 4 नए मामले सामने आए
Coroanvirus: हरियाणा के नूंह में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ी, 4 नए मामले सामने आए

नूंह, जागरण संवाददाता। हरियाणा के नूंह जिले में रविवार को कोरोना संक्रमण के चार नए मामले सामने आए हैं। जिले में अब तक आठ करोना के मामले सामने आ चुके हैं जिनमें सात जमाती हैं और एक ट्रक ड्राइवर है। मिली जानकारी के अनुसार, जो चार नए मामले सामने आए हैं व सभी मरीज विदेशी हैं। चारों श्रीलंका के नागरिक हैं।

बताया जा रहा है कि दो दिन पहले 19 सैंपल भेजे गए थे। इनमें से एक की रिपोर्ट शनिवार को आ गई थी और बाकी 18 की रविवार को आई है। प्रशासन ने 86 लोगों के सैंपल को शनिवार को जांच के लिए भेजा था। ये रिपोर्ट आज शाम तक आने की संभावना है।

तावड़ू के 134 लोग होम क्वारंटाइन

वहीं तावडू़ उपमंडल में होम क्वारंटाइन किए गए लोगों की विभागीय टीम ने मॉनिटरिंग की। जिन लोगों का क्वारंटाइन पीरियड पूरा हो गया उनके घरों के बाहर लगे सूचनात्मक बोर्ड हटा दिया गया। वहीं जो अब भी क्वारंटाइन में हैं उनको विभागीय दिशा-निर्देश दिए गए।  विभागीय टीम ने बताया कि तावड़ू उपमंडल में तावड़ू शहर, मोहम्मदपुर अहीर, पढ़ेनी व जौरासी के 139 लोगों को क्वारंटाइन किया गया था। इनमें तावड़ू शहर के 4 और सेवका गांव के एक व्यक्ति का क्वारंटाइन समय पूरा होने पर उनकी स्वास्थ्य जांच की गई। पूरी तरह फिट मिलने के बाद घरों के बाहर लगे सूचनात्मक बोर्ड हटा दिया गया।

chat bot
आपका साथी