मेवात विकास सभा का धरना दूसरे दिन भी जारी

मेवात विकास सभा की ओर से नूंह जिले मांगों को लेकर दिए जा धरने के दूसरे दिन क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने अपनी आवाज बुलंद की। आल इंडिया मेवाती समाज के अध्यक्ष रमजान चौधरी, मेवात विकास सभा के पूर्व अध्यक्ष डीडी खान, मेवात विकास सभा के मौजूदा अध्यक्ष सलामुदीन एडवोकेट, महासचिव जुल्फिकार अली एडवोकेट, फतेह मोहम्मद आदि लोगों ने धरने के दौरान मंच पर कहा कि वे सरकार से मांग करते हैं कि हरियाणा सरकार जल्द से जल्द हेवी ड्राइ¨वग लाइसेंस के नवीनीकरण, नए बनवाने व हेवी ड्राइ¨वग लाइसेंस के नवीनीकरण के लिए केंद्र सरकार से बात करके कक्षा आठवीं की शर्त हटवाने का प्रयास करे।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Feb 2019 05:42 PM (IST) Updated:Tue, 12 Feb 2019 05:42 PM (IST)
मेवात विकास सभा का 
धरना दूसरे दिन भी जारी
मेवात विकास सभा का धरना दूसरे दिन भी जारी

जागरण संवाददाता, नूंह: मेवात विकास सभा की ओर से जिले मांगों को लेकर दिए जा धरने के दूसरे दिन क्षेत्र के लोगों ने अपनी आवाज बुलंद की। आल इंडिया मेवाती समाज के अध्यक्ष रमजान चौधरी, मेवात विकास सभा के पूर्व अध्यक्ष डीडी खान, मौजूदा अध्यक्ष सलामुदीन एडवोकेट, महासचिव जुल्फिकार अली एडवोकेट, फतेह मोहम्मद ने धरने के दौरान मंच पर कहा कि वे सरकार से मांग करते हैं कि हरियाणा सरकार जल्द से जल्द हैवी ड्राइ¨वग लाइसेंस के नवीनीकरण, नए बनवाने और हैवी ड्राइ¨वग लाइसेंस के नवीनीकरण के लिए केंद्र सरकार से बात करके कक्षा आठवीं की शर्त को जल्द हटाकर इनका काम जल्द शुरू कराए। उन्होंने कहा कि हैवी ड्राइ¨वग मेवात क्षेत्र का एकमात्र रोजगार है। पिछली कांग्रेस सरकार में हैवी ड्राइ¨वग लाइसेंस बनवाने और इनके नवीनीकरण के लिए आठवीं कक्षा पास होने की शर्त लगाई गई थी। जिसकी वजह से आज मेवात क्षेत्र के करीब 30 हजार हेवी लाइसेंस धारक ड्राइवरों के परिवारों पर बेरोजगारी का पहाड़ टूट पड़ा। आज वे दर-दर की ठोकरें खाकर अपने घर बैठे हुए हैं और उनके परिवारों का जीवन यापन करना दूभर हो गया है। इस दौरान इनेलो विधायक जाकिर हुसैन के बेटे व युवा इनेलो नेता ताहिर हुसैन ने भी धरनास्थल पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों को अपना समर्थन दिया। इस मौके पर सलामुद्दीन नौटकी, हासम ठेकेदार, उम्मर पाडला, फखरूद्दीन, असलम मेवली, मुस्तफा एडवोकेट, शमीम, हाजी शौकत, अकबर आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी