प्रस्तावित नए शहरों में शामिल होगा तावडू का क्षेत्र

19 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुल्तानपुर में रैली का विधायक तेजपाल तंवर ने पार्टी कार्यकर्ताओं व सरपंचों को निमंत्रण दिया। विधायक ने कहा कि ये रैली प्रदेश में विकास की ²ष्टि से मील का पत्थर साबित होगी। मोरपंख विश्राम गृह में पार्टी कार्यकर्ताओं व सरपंचों से कहा कि वे इस रैली में लोगों को ले जाने को लेकर अपनी ड्यूटी निर्धारित कर लें। उन्होंने कहा कि तावडू का भविष्य स्वर्णिम होगा क्योंकि यहां जल्द ही औद्योगिक कॉरिडोर स्थापित होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार एक प्रोजेक्ट लेकर आई है, जिसके तहत केएमपी के साथ पांच नए शहर बसाए जाएंगे। इसके अंतर्गत तावडू का एरिया भी इन शहरों में शामिल हो जाएगा। वहीं मी¨टग के दौरान पार्षद ज्ञानीराम वर्मा ने वि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 10 Nov 2018 04:03 PM (IST) Updated:Sat, 10 Nov 2018 04:03 PM (IST)
प्रस्तावित नए शहरों में शामिल होगा तावडू का क्षेत्र
प्रस्तावित नए शहरों में शामिल होगा तावडू का क्षेत्र

जागरण संवाददाता, तावडू: 19 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुल्तानपुर में रैली का विधायक तेजपाल तंवर ने पार्टी कार्यकर्ताओं व सरपंचों को निमंत्रण दिया। विधायक ने कहा कि ये रैली प्रदेश में विकास की दृष्टि से मील का पत्थर साबित होगी। मोरपंख विश्राम गृह में पार्टी कार्यकर्ताओं व सरपंचों से कहा कि वे इस रैली में लोगों को ले जाने को लेकर अपनी ड्यूटी निर्धारित कर लें। उन्होंने कहा कि तावडू का भविष्य स्वर्णिम होगा क्योंकि यहां जल्द ही औद्योगिक कॉरिडोर स्थापित होगा। प्रदेश सरकार एक प्रोजेक्ट लेकर आई है, जिसके तहत केएमपी के साथ पांच नए शहर बसाए जाएंगे। इसके अंतर्गत तावडू का एरिया भी इन शहरों में शामिल हो जाएगा। वहीं मी¨टग के दौरान पार्षद ज्ञानीराम वर्मा ने विधायक से जन स्वास्थ्य अभियांत्रकी विभाग द्वारा सीवरेज लाइन को लेकर शहर की गलियों की गलत तरीके से खोदाई कर डालने की बात कही।

chat bot
आपका साथी