50 हजार का इनामी बदमाश जुनैद गिरफ्तार

50 हजार के इनामी बदमाश जुन्ना उर्फ जुनैद (22) निवासी फिरोजपुर नमक को नूंह सीआइए पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बदमाश को रविवार नूंह कोर्ट में पेश किया। अदालत ने बदमाश को पुलिस रिमांड पर भेजा है। पुलिस जानकारी के अनुसार नूंह सीआइए पुलिस को शनिवार दोपहर सूचना मिली कि इनामी बदमाश जुन्ना चरखी दादरी से चोरी की पिकअप गाड़ी (एचआर-

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 Dec 2018 07:50 PM (IST) Updated:Sun, 16 Dec 2018 07:50 PM (IST)
50 हजार का इनामी बदमाश जुनैद गिरफ्तार
50 हजार का इनामी बदमाश जुनैद गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, नूंह : 50 हजार के इनामी बदमाश जुन्ना उर्फ जुनैद (22) निवासी फिरोजपुर नमक को नूंह सीआइए पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है। बदमाश को रविवार नूंह कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। नूंह सीआइए थाना प्रभारी अब्बास खान ने बताया कि सूचना मिली कि इनामी बदमाश जुन्ना चरखी दादरी से चोरी की पिकअप गाड़ी में अपने गांव आ रहा है। पुलिस ने चंदेनी गांव के नंगली मोड़ पर नाका लगा दिया। पिकअप गाड़ी में सवार जुन्ना व उसके साथी को पुलिस ने रूकने का इशारा किया तो उसने बैरीगेट में टक्कर मार कर पुलिस टीम पर फायर कर दिया। इस बीच पुलिस ने जुन्ना को मौके पर गिरफ्तार कर लिया। जबकि उसका साथी भोला फरार हो गया।

पुलिस पूछताछ में जुन्ना ने करीब 100 वारदातों को अंजाम देने की बात कबूल की है। उसने नारनौल, रेवाड़ी, चरखी दादरी, झज्जर, भिवाड़ी व गुरुग्राम सहित कई जगहों पर गो-तस्करी सहित अन्य वारदातों को अंजाम दिया है। इसके अलावा उसने मई 2018 की रात रेवाड़ी कोसली के गडयानी नाके पर पुलिसकर्मी राजेश कुमार को टक्कर मारी थी जो अभी भी कोमा में है।

chat bot
आपका साथी