झामूवास आइटीआइ को मारुति जल्द करेगी टेकओवर : नरबीर सिंह

झामूवास आइटीआइ के दिन बहुत ही जल्द बहुरेंगे। इस आइटीआइ को सरकार मारुति कंपनी को सौंपने की तैयारी चल रही है..

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Aug 2018 04:39 PM (IST) Updated:Fri, 24 Aug 2018 04:39 PM (IST)
झामूवास आइटीआइ को मारुति जल्द करेगी टेकओवर : नरबीर सिंह
झामूवास आइटीआइ को मारुति जल्द करेगी टेकओवर : नरबीर सिंह

जागरण संवाददाता, तावडू : झामूवास आइटीआइ के दिन बहुत ही जल्द बहुरेंगे। इस आइटीआइ को सरकार द्वारा मारुति कंपनी को सौंपने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। मारुति द्वारा आइटीआइ को गोद लेने पर आइटीआइ नई ऊंचाईयों को छू पाएगी। इस सूचना पर विद्यार्थियों व अभिभावकों में खुशी की लहर है।

गाव झामूवास में नवनिर्मित आइटीआइ का उद्घाटन ही दो वर्ष देरी से हुआ। गत वर्ष आइटीआइ में कक्षाएं शुरू हुई। यहा दाखिल से पहले विद्यार्थी आइटीआइ सोहना में पढ़ने को मजबूर थे। लेकिन गत वर्ष यहा कक्षाएं शुरू होने से लगा कि अब सुचारू रूप से पढ़ाई हो सकेगी। लेकिन सुविधाओं व स्टाफ के अभाव में ये आइटीआइ सफेद हाथी बनकर रह गई है। बृहस्पतिवार को गाव खेड़की में एक कार्यक्रम में आए कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह के समक्ष ब्लॉक समिति चेयरमैन नरेश यादव, मार्केट कमेटी चेयरमैन रामू यादव व आशीष गर्ग ने इस संबंध में बात रखी। जिस पर मंत्री ने कहा कि सरकार द्वारा झामूवास आइटीआइ को मारुति को सौंपने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। बहुत ही जल्द मारुति इसे टेकओवर कर लेगी। 2011 में हुआ था शिलान्यास :

5 एकड़ में लगभग 4 करोड़ की लागत से बनी इस आइटीआइ का 2011 में सासद धर्मबीर सिंह ने शिलान्यास किया था। लोकनिर्माण विभाग को इसका निर्माण कार्य सौंपा गया। इसमें 4 वर्कशॉप, 5 क्लासरूम, एक कंप्यूटर लैब के अलावा कई अन्य कक्ष बनाए गए हैं। अक्टूबर 2014 में इसका निर्माण कार्य पूरा हो गया था तथा इस बिल्डिंग को आइटीआइ विभाग को सौंप दिया गया। इन कोर्स को मिली मंजूरी :

झामूवास आइटीआइ में 15 ट्रेड यूनिट हैं व फिटर, टर्नर, ड्रेस मेकिंग, कंप्यूटर ऑपरेटर प्रोग्रामिंग अस्सिटेंट, इलेक्ट्रिशियन, पलंबर, पेंटर, डीजल मैकेनिक ये कोर्स ही विभाग ने यहा मंजूर किए हैं। स्वीकृत स्टाफ :

झामूवास आइटीआइ में 378 विद्यार्थी है व स्टाफ के 33 पद स्वीकृत हैं। इनमें से 5 पद ही भरे हैं व 28 पद खाली हैं। खाली पदों के चलते बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। सरकार द्वारा झामूवास आइटीआइ को मारुति कंपनी को सौंपने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जल्द ही मारुति द्वारा इसे टेकओवर किया जाएगा।

नरबीर सिंह, कैबिनेट मंत्री।

chat bot
आपका साथी