मूíत चोरी को लेकर बनेगी कमेटी

नगीना के माडीखेड़ा गाव के पथवारी मंदिर से मूíत चोरी होने पर समाज के लोगों में रोष व्याप्त है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 05:00 PM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 05:00 PM (IST)
मूíत चोरी को लेकर बनेगी कमेटी
मूíत चोरी को लेकर बनेगी कमेटी

संवाद सहयोगी, नगीना: नगीना के माडीखेड़ा गाव के पथवारी मंदिर से मूíत चोरी होने पर समाज के लोगों में रोष व्याप्त है। इसको लेकर एक पंचायत की गई। जिसमें मेवात के अलावा अन्य शहरों के गणमान्य लोग भी मौजूद रहे। पंचायत में मौजूद रहे नगीना के शिवकुमार ने बताया कि पथवारी मंदिर माडीखेड़ा में से मंगलवार रात में मूíत चोरी हो गई थी। इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि इस मामले को लेकर माडीखेड़ा में एक कमेटी का गठन किया जाएगा। जिसका काम मूíत को लेकर पूर्ण जाच पुलिस के द्वारा करवाना होगा। कमेटी में जिन सदस्यों को नियुक्त किया जाएगा। वह पुलिस प्रशासन व जिला प्रशासन से पूर्ण रूप से जाच कराकर दोषियों को हर हाल में सजा दिलाने की माग करेंगे। वैसे तो मेवात का भाईचारा बेहतर है, हर सुख दुख में हिंदू-मुस्लिम दोनों समुदाय के लोग आपस में मिलजुल कर रहते हैं। लेकिन कुछ असामाजिक लोग इस आपसी भाईचारे में दखल देते हैं। ऐसे लोगों पर पुलिस के द्वारा कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए ताकि आपस में किसी भी प्रकार का मन मुटाव ना हो सके। पंचायत में मौजूद लोगों ने कहा कि हम मेवात के हिंदू-मुस्लिम भाईचारे को किसी भी हालत में खराब नहीं होने देंगे। जिस प्रकार हम भाईचारे के साथ रह रहे हैं, उसी प्रकार रहेंगे। हम गलत लोगों को किसी भी हालत में मौका नहीं देना चाहते। किसी भी समाज के लोगों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करना ठीक नहीं है। इसलिए इस मामले की पूर्ण जाच हो और इसमें दोषी पाए जाने वाले व्यक्ति पर कड़ी कार्रवाई हो। इस मौके पर शिव कुमार आर्य, राजकुमार गर्ग, जसवंत गोयल, श्यामसुंदर, धर्मपाल आर्य, महेंद्र गर्ग, सरपंच पोप सिंह, पूर्व सरपंच दिनेश कालडा, मास्टर वीरभान, सतपाल सहित अन्य शहरों के दर्जनों लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी