महिला कॉलेज में शांतिपूर्वक आयोजित कराई गई परीक्षाएं

सालाहेड़ी स्थित महिला महाविद्यालय में पहले दिन अंग्रेजी विषय की परीक्षाएं शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न कराई गई। कॉलेज प्रशासन द्वारा परीक्षाओं को बेहतर तरीके से कराने के लिए सभी कड़े बंदोबस्त कराए गए थे। यह परीक्षाएं 21 नंवबर से लेकर आगामी 15 दिसंबर तक आयोजित कराई जा रही है। जिसमें प्रथम, तृत्तीय व पांचवें सेमेस्टर की परीक्षाएं आयोजित कराई जा रही है। प्रथम सेमेस्टर के पहले दिन बीए कक्षा की लगभग 160 बेटियों ने परीक्षा दी। पहले सेमेस्टर की परीक्षाएं सुबह साढ़े नौ बजे से साढ़े बारह बजे तक व तीसरे, पांचवें सेमेस्टर की परीक्षाएं दोपहर ढाई बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक आयोजित कराई जा रही है। जिसमें लगभग सौ बेटियों ने परीक्षा दी। परीक्षाओं को लेकर बेटियों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। वहीं कॉलेज प्रशासन भी कॉलेज में बेटियों की संख्या को बढ़ने से काफी उत्साहित दिखाई दे रहा है। वर्तमान में सालाहेड़ी महिला कॉलेज

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Nov 2018 06:56 PM (IST) Updated:Wed, 21 Nov 2018 06:56 PM (IST)
महिला कॉलेज में शांतिपूर्वक आयोजित कराई गई परीक्षाएं
महिला कॉलेज में शांतिपूर्वक आयोजित कराई गई परीक्षाएं

जागरण संवाददाता, नूंह:

सालाहेड़ी स्थित महिला महाविद्यालय में पहले दिन अंग्रेजी विषय की परीक्षाएं शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न कराई गई। कॉलेज प्रशासन द्वारा परीक्षाओं को बेहतर तरीके से कराने के लिए सभी कड़े बंदोबस्त कराए गए थे। यह परीक्षाएं 21 नंवबर से लेकर आगामी 15 दिसंबर तक आयोजित कराई जा रही है। इसमें प्रथम, तृतीय व पांचवें सेमेस्टर की परीक्षाएं आयोजित कराई जा रही है। प्रथम सेमेस्टर के पहले दिन बीए प्रथम वर्ष कक्षा की लगभग 160 बेटियों ने परीक्षा दी। पहले सेमेस्टर की परीक्षाएं सुबह साढ़े नौ बजे से साढ़े बारह बजे तक व तीसरे, पांचवें सेमेस्टर की परीक्षाएं दोपहर ढाई बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक आयोजित कराई जा रही है। इसमें लगभग सौ बेटियों ने परीक्षा दी।

परीक्षाओं को लेकर बेटियों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। वहीं कॉलेज प्रशासन भी कॉलेज में बेटियों की संख्या को बढ़ने से काफी उत्साहित दिखाई दे रहा है। वर्तमान में सालाहेड़ी महिला कॉलेज में लगभग साढ़े तीन सौ बेटियां आर्टस व कॉमर्स विषय से अपनी पढ़ाई कर रही है। इसके प्रथम, तृतीय व पांचवें सेमेस्टर की परीक्षाएं आयोजित कराई जा रही है, जोकि आगामी 15 दिसंबर को संपन्न कराई जाएंगी। बेटियों की यूनिवर्सिटी की परीक्षाओं को लेकर कॉलेज प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। परीक्षाएं पूरी तरह से शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराई जा रही है। परीक्षाएं आगामी 15 दिसंबर को संपन्न कराई जाएंगी। सुबह व दोपहर के समय आयोजित कराई जा रही है। परीक्षा केंद्र पर स्थानीय पुलिस का भी सहयोग लिया गया है।

-मोहम्मद रफीक खान, प्राचार्य, सालाहेड़ी, महिला कॉलेज।

chat bot
आपका साथी