कृषि क्षेत्र को दी जाने वाली बिजली का समय बदलने की मांग

कड़ाके की ठंड को देखते हुए किसानों ने कृषि क्षेत्र को दी जाने वाली बिजली के समय को बदलने की मांग की है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Dec 2020 06:51 PM (IST) Updated:Wed, 23 Dec 2020 06:51 PM (IST)
कृषि क्षेत्र को दी जाने वाली बिजली का समय बदलने की मांग
कृषि क्षेत्र को दी जाने वाली बिजली का समय बदलने की मांग

संवाद सहयोगी, नगीना: कड़ाके की ठंड को देखते हुए किसानों ने कृषि क्षेत्र को दी जाने वाली बिजली के समय को बदलने की मांग की है। उनकी मांग है कि ट्यूबवेलों को दी जाने वाली बिजली का समय शाम सात बजे से रात दो बजे तक कर दिया जाए। क्योंकि पहले भी बिजली को इसी समय दिया जाता था, लेकिन अब बिजली रात 10 बजे से तड़के चार बजे तक दी जा रही है। इससे किसानों को ठंड में परेशानी होती है और उनकी नींद भी खराब होती है। वहीं, बिजली कटौती भी किसानों के लिए समस्या बनी हुई है। कई बार तय समय में भी बिजली आपूर्ति नहीं की जाती है।

क्षेत्र के किसान सब्बीर, हाजी मजीद नंबरदार, हासम, शेरु, सुल्ती, अब्बास, हाजी सहजीत, खुर्शीद, हाजी गनी, आजम, हक्कू, मीठा, बसई खांजादा के अमरचंद, प्रभूदयाल, मोहलाका के रमजान, अय्यूब, इशब सहित किसानों ने बताया कि बिजली आपूर्ति का समय ठीक नहीं है। इस कारण पूरी रात खराब हो जाती है। शाम से बिजली मिले तो कुछ घंटे सोने को भी मिल जाए। कड़ाके की ठंड में पूरी रात खेत पर नहीं रुका जा सकता। वोल्टेज में भी सुधार किया जाना चाहिए। कभी-कभी वोल्टेज इतना कम आता है कि बोरवेल की मोटर नहीं चलती। मोटर जलने का भी खतरा रहता है। इस संबंध में अभी तक कोई शिकायत नहीं आई है। शिकायत आते ही कार्रवाई अमल में लाई जाएगी और इस पर अमल करके टाइम टेबल को ठीक किया जाएगा। पूरे वोल्टेज की बिजली किसानों को दी जाएगी। बिजली से संबंधित किसी प्रकार की परेशानी किसानों को नहीं होने दी जाएगी।

समीम अहमद, एसडीओ, बिजली निगम, नगीना

chat bot
आपका साथी