दक्ष प्रजापति समाज ने कराया सामूहिक विवाह सम्मेलन

दक्ष प्रजापति विकास समिति मंडल फिरोजपुर झिरका द्वारा भडरिया नवमी पर शहर की प्रजापति धर्मशाला में सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन कराया गया। इस अवसर पर विवाह सम्मेलन में नवदंपत्ति जोड़ों को आशीर्वाद देने हजारों लोग पहुंचे। इस मौके पर प्रजापति समाज के पूर्व कोषाध्यक्ष एवं ओबीसी मोर्चा के जिला महामंत्री रमेश आर्य ने कहा कि क्षेत्र की गरीब कन्याओं की शादी के लिए प्रजापति समाज हमेशा अग्रणी रहा है। समाज के सहयोग से सामूहिक विवाह सम्मेलन हर वर्ष की तरह शनिवार को भी फिरोजपुर झिरका में भडरिया नवमी के अवसर पर कराया गया। उन्होंने बताया कि प्रजापति समाज के सहयोग से अभी तक 15 से अधिक गरीब कन्याओं की शादी करवाई जा चुकी है। उन्होंने कहा कि सामूहिक विवाह सम्मेलन कार्यक्रम समाज के उत्थान और मजबूती का सूत्र हैं। ऐसे प्रयास हम सभी को जारी रखने होंगे। इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री राजकुमार गर्ग सहित अन्य प्रमुख लोग नव जोड़ों को आशीर्वाद देने व कन्यादान करने पहुंचे।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 22 Jul 2018 07:19 PM (IST) Updated:Sun, 22 Jul 2018 07:19 PM (IST)
दक्ष प्रजापति समाज ने कराया सामूहिक विवाह सम्मेलन
दक्ष प्रजापति समाज ने कराया सामूहिक विवाह सम्मेलन

जासं, फिरोजपुर झिरका: दक्ष प्रजापति विकास समिति मंडल फिरोजपुर झिरका द्वारा भरिया नवमी पर शहर की प्रजापति धर्मशाला में सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन कराया गया। सम्मेलन में नवदंपती को आशीर्वाद देने हजारों लोग पहुंचे। इस मौके पर प्रजापति समाज के पूर्व कोषाध्यक्ष एवं ओबीसी मोर्चा के जिला महामंत्री रमेश आर्य ने कहा कि क्षेत्र की गरीब कन्याओं की शादी के लिए प्रजापति समाज हमेशा अग्रणी रहा है। समाज के सहयोग से सामूहिक विवाह सम्मेलन हर वर्ष की तरह शनिवार को भी फिरोजपुर झिरका में भडरिया नवमी के अवसर पर कराया गया। उन्होंने बताया कि प्रजापति समाज के सहयोग से अभी तक 15 से अधिक गरीब कन्याओं की शादी करवाई जा चुकी है। उन्होंने कहा कि सामूहिक विवाह सम्मेलन कार्यक्रम समाज के उत्थान और मजबूती का सूत्र हैं। ऐसे प्रयास हम सभी को जारी रखने होंगे। सम्मेलन में भाजपा जिला महामंत्री राजकुमार गर्ग सहित अन्य प्रमुख लोग नव जोड़ों को आशीर्वाद देने व कन्यादान करने पहुंचे। इस मौके पर प्रजापति समाज के जिला प्रधान हीरालाल, मंडलाध्यक्ष कृपाराम, खंड प्रधान ज्ञानचंद, बलबीर चौधरी, गेंदालाल, गिर्राज प्रसाद, बिश्रराम, देवीराम प्रजापति सहित काफी संख्या में समाज के लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी