50 हजार का इनामी बदमाश हथियार सहित गिरफ्तार

नूंह सीआइए पुलिस ने दो मामलों में 50 हजार के इनामी बदमाश सहित अपहरण के अन्य दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दो लाख के इनामी बदमाशा अडवानी की गैंग के 50 हजार इनामी बदमाश अमजद को केएमपी एक्सप्रेस-वे के पास से गिरफ्तार किया। नूंह सीआइए इंचार्ज विजयपाल ने बताया कि एएसआइ मुकेश कुमार, प्रधान सिपाही अमर¨सह, विक्रांत ¨सह व सिपाही महेंद्र ¨सह, सतीश अपराध की रोकथाम के लिए तावडू बाइपास के पास मौजूद थे। लेकिन दौरान उन्हें सूचना मिली कि अडवानी गैंग का बदमाश अमजद पुत्र एजाज निवासी धुलावट तावडू किसी बड़ी

By JagranEdited By: Publish:Mon, 07 Jan 2019 07:43 PM (IST) Updated:Mon, 07 Jan 2019 07:43 PM (IST)
50 हजार का इनामी बदमाश हथियार सहित गिरफ्तार
50 हजार का इनामी बदमाश हथियार सहित गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, नूंह : नूंह पुलिस की सीआइए (क्राइम इन्वेस्टिगेटिंग एजेंसी) ने अडवानी गैंग के 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश अमजद को केएमपी एक्सप्रेस-वे के पास से गिरफ्तार किया है। अडवानी गैंग के ऊपर दो लाख रुपये का इनाम है।

नूंह सीआइए इंचार्ज विजयपाल ने बताया कि एएसआइ मुकेश कुमार, प्रधान सिपाही अमर ¨सह, विक्रांत ¨सह व सिपाही महेंद्र ¨सह, सतीश अपराध की रोकथाम के लिए तावडू बाइपास के पास मौजूद थे। उन्हें सूचना मिली कि अडवानी गैंग का बदमाश अमजद पुत्र एजाज निवासी धुलावट तावडू बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए केएमपी पर मौजूद है। टीम ने तुरंत मौके पर छापा मारा और बदमाश अमजद को सरेंडर करने के लिए कहा। अमजद ने देसी कट्टे से पुलिस टीम पर फायर कर दिया। टीम के सदस्यों ने खुद को बचाया और इससे पहले कि वह दोबारा कट्टे को लोड करता उसे दबोच लिया। आरोपित के पास से एक कट्टा, दो कारतूस व एक कारतूस का खोल बरामद किया। सोमवार को उसे अदालत में पेश किया गया।

सीआइए पर हमला कर चुका है आरोपित:

बीते वर्ष सीआइए बिलासपुर की टीम अमजद को गिरफ्तार करने के लिए उसके गांव धुलावट पहुंची थी। अमजद टीम पर हमला कर फरार हो गया गया था। उसके गैंग में साहिद उर्फ अडवानी, अमिताभ, मुस्ताक पुत्रान जुम्मा निवासी खरखड़ी तावडू, साजिद पुत्र सोराफ, मोइन पुत्र अय्युब व साहिद उर्फ पोला पुत्र सक्का निवासीयान धुलावट तावडू, इरसाद पुत्र सरदार निवासी खरखड़ी तावडू, इस्ताक उर्फ मुंडल पुत्र रमजान निवासी बलई नगीना, संदीप पुत्र मुकटराम निवासी बलई नगीना हैं।

chat bot
आपका साथी