आरोपित हवलदार के खिलाफ केस दर्ज, भेजा जेल

रोडवेज निरीक्षक इकबाल व उनके बड़े भाई खुर्शीद अहमद को हथियार दिखाकर रोब दिखाने वाले पुलिसकर्मी आसिक अली के खिलाफ नूंह थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। आरोपित पुलिसकर्मी आसिक अली को रविवार नूंह कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे भौंडसी जेल भेज दिया। थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि रोडवेज निरीक्षक की शिकायत पर पुलिसकर्मी आसिक अली के खिलाफ कार्रवाई की गई..

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Aug 2018 07:36 PM (IST) Updated:Sun, 05 Aug 2018 07:36 PM (IST)
आरोपित हवलदार के खिलाफ केस दर्ज, भेजा जेल
आरोपित हवलदार के खिलाफ केस दर्ज, भेजा जेल

जागरण संवाददाता, नूंह : रोडवेज निरीक्षक इकबाल व उनके बड़े भाई खुर्शीद अहमद को हथियार दिखाकर रौब दिखाने वाले पुलिसकर्मी आशिक अली के खिलाफ नूंह थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। आरोपित पुलिसकर्मी आसिक अली को रविवार नूंह कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे भौंडसी जेल भेज दिया। थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि रोडवेज निरीक्षक की शिकायत पर पुलिसकर्मी आशिक अली के खिलाफ कार्रवाई की गई। आरोपित के खिलाफ शनिवार रात केस दर्ज कर लिया। रविवार को आरोपित को जेल भेज दिया। आरोपित आसिक अली पुलिस लाइन में हवलदार के पद पर कार्यरत था।

बता दें, कि नूंह रोडवेज विभाग में तैनात निरीक्षक इकबाल खान ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि शनिवार दोपहर बड़े भाई खुर्शीद अहमद फौजी के साथ नशे में धुत पुलिसकर्मी आशिक अली ने धुक्का-मुक्की करते हुए गाली-गलोंच दी। वह बीच बचाव में आए तो सरकारी हथियार दिखाकर रौब दिखाया। वहां से जाने के बाद गांव पहुंचे तो पुलिसकर्मी अपनी गाड़ी से पीछे आ गया। यहां बार-बार जान से मारने की धमकी देने लगा। इस मामले को लेकर अन्य रोडवेज कर्मचारियों के साथ नूंह थाने पहुंचे तो रास्ते में हथियार निकालकर जान से मारने की धमकी दी। कर्मचारी साथियों की मदद से पुलिसकर्मी को काबू किया। जिसके बाद नूंह पुलिस के हवाले कर दिया।

chat bot
आपका साथी