10 एकड़ में अवैध रूप से विकसित की जा रही चार कालोनी में चला बुलडोजर

संवाद सहयोगी तावडू जिला नगर योजनाकार विभाग की टीम ने बृहस्पतिवार को तीन गांव में अवैध रू

By JagranEdited By: Publish:Thu, 19 May 2022 06:48 PM (IST) Updated:Thu, 19 May 2022 06:48 PM (IST)
10 एकड़ में अवैध रूप से विकसित की जा रही चार कालोनी में चला बुलडोजर
10 एकड़ में अवैध रूप से विकसित की जा रही चार कालोनी में चला बुलडोजर

संवाद सहयोगी, तावडू: जिला नगर योजनाकार विभाग की टीम ने बृहस्पतिवार को तीन गांव में अवैध रूप से विकसित की जा रही चार कालोनियों पर जमकर पीला पंजा चलाया। कार्रवाई के दौरान आधा दर्जन से अधिक डीपीसी, तीन निर्माणाधीन भवन, चारदीवारी व रोड नेटवर्क को खुर्द-बुर्द कर डाला। ड्यूटी मजिस्ट्रेट खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी तावडू नंदलाल के नेतृत्व में करीब चार घंटे तक कार्रवाई चली।

बृहस्पतिवार को पुलिस की एक बस तथा दो जिप्सी सहित दो अर्थमूवर जैसे ही खोरी कलां गांव में पहुंची तो लोगों में हड़कंप मच गया। भारी पुलिस बल तथा जिला नगर योजनाकार विभाग की टीम को देखते ही अवैध कालोनी विकसित करने वाले भूमाफिया पिछले रास्ते से भाग खड़े हुए। वहीं जैसे ही निर्माणाधीन भवनों तथा चारदीवारी को तोड़ना शुरू किया तो दर्जनों की संख्या में महिलाएं आ पहुंची और शोर-शराबा शुरू कर दिया, जिन्हें महिला पुलिस कर्मियों द्वारा दूर कर अपना कमा किया। खोरी कलां के बाद जिला नगर योजनाकार विभाग की टीम पूरे दलबल के साथ खंड के गांव डिढारा पहुंची, जहां एक एकड़ में विकसित की जा रही कालोनी की चारदीवारी तथा रास्तों को ध्वस्त कर दिया। इसके पश्चात नगर के बाईपास के समीप ग्वारका मोड़ पर विकसित की जा रही करीब तीन एकड़ कालोनी पर भी विभाग की टीम ने जमकर तोड़फोड़ की। तीनों ही जगह पर स्थानीय लोगों ने विरोध करना चाहा लेकिन भारी पुलिस बल की मौजूदगी से उनका विरोध ठंडा पड़ गया। फील्ड इन्वेस्टीगेटर अशोक यादव ने बताया कि तोड़फोड़ की इस कार्रवाई से पूर्व इन सभी को नोटिस जारी किए गए थे, उसके बाद ही यह कार्रवाई की गई है। इस दौरान स्वयं जिला नगर योजनाकार अधिकारी नूंह वेद प्रकाश सहरावत, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी तावडू नंदलाल ,फील्ड इन्वेस्टिगेटर अशोक यादव, कनिष्ठ अभियंता मनोज कुमार आदि मौजूद रहे। लोगों से अपील है कि अपने खून पसीने की गाढ़ी कमाई को इन भू माफिया के बहकावे में आकर बर्बाद ना करें। स्थानीय तहसील कार्यालय अथवा जिला नगर योजनाकार कार्यालय में विकसित की जा रही कालोनी संबंधी पूरी जानकारी लेने के बाद ही खरीद फरोख्त करें। किसी की भी चिकनी चुपड़ी बातों में ना आएं। सभी के सहयोग से ही भू माफिया पर लगाम लग सकेगी।

- वेदप्रकाश सहरावत, जिला नगर योजनाकार अधिकारी, नूंह

chat bot
आपका साथी