संजय जिला केसरी, तो आजाद बने जिला कुमार

हरियाणा खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग की ओर से स्थानीय नेताजी सुभाषचंद्र बोस खेल स्टेडियम में चल रही दो दिवसीय जिला अखाड़ा प्रतियोगिता जिला कुमार व जिला केसरी दंगल का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 28 Feb 2020 06:44 PM (IST) Updated:Sat, 29 Feb 2020 06:19 AM (IST)
संजय जिला केसरी, तो आजाद बने जिला कुमार
संजय जिला केसरी, तो आजाद बने जिला कुमार

जागरण संवाददाता, नारनौल : हरियाणा खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग की ओर से स्थानीय नेताजी सुभाषचंद्र बोस खेल स्टेडियम में दो दिवसीय जिला अखाड़ा प्रतियोगिता, जिला कुमार व जिला केसरी दंगल का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में गांव जैलाफ के संजय ने जिला केसरी का खिताब जीता। वहीं जिला कुमार बाघोत के आजाद बने। जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी ज्योति रानी के मार्गदर्शन में आयोजित इस प्रतियोगिता में पुरुष व महिला पहलवानों ने भाग लिया।

कुश्ती प्रशिक्षक नरेंद्र ने बताया कि दो दिवसीय इस प्रतियोगिता की विजेता पहलवान राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। समारोह के विजेताओं को नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिले के विभिन्न अखाड़ों से आए अखाड़ा संचालकों को भी सम्मानित किया। जिला केसरी में पुरुषों में गांव जैलाफ के संजय प्रथम तथा डालनवास के नरेंद्र द्वितीय स्थान पर रहे। जिला कुमार में बाघोत के आजाद प्रथम तथा बाघोत के बलजीत द्वितीय स्थान पर रहे। महिलाओं में चेलावास की सुमित कुमारी ने जिला केसरी तथा नारनौल की पूजा ने जिला कुमारी का खिताब जीता। पुरुष 17 वर्ष से कम आयु वर्ग में 32 से 35 किलोग्राम भार वर्ग प्रतियोगिता में प्रतीक प्रथम तथा जतिन दूसरे स्थान पर रहे। 38 किलोग्राम भार वर्ग में रवि प्रथम तथा धर्मेंद्र दूसरे, 41 किलोग्राम भार वर्ग में शिवम प्रथम तथा शिवम पुत्र राजकुमार दूसरे स्थान पर रहे। 45 किलोग्राम भार वर्ग में आशीष प्रथम तथा अंकित दूसरे, 48 किलोग्राम भार वर्ग में सक्षम प्रथम तथा नवनीत दूसरे, 51 किलोग्राम भार वर्ग में धर्मवीर प्रथम तथा कुलदीप दूसरे स्थान पर रहे। जबकि 55 किलोग्राम भार वर्ग में सुनील प्रथम तथा मनदीप दूसरे, 60 किलोग्राम भार वर्ग में सौरभ प्रथम तथा सोमवीर दूसरे, 65 किलोग्राम भार वर्ग में हरेंद्र प्रथम तथा यादवेंद्र दूसरे स्थान पर रहे। इसी प्रकार पुरुष 21 वर्ष से कम उम्र के आयु वर्ग में 57 किलोग्राम भार वर्ग में अंकुश प्रथम तथा गौरव दूसरे स्थान पर रहे। 65 किलोग्राम भार वर्ग प्रतियोगिता में लोकेश प्रथम तथा धर्मवीर दूसरे, 74 किलोग्राम भार वर्ग में बलजीत प्रथम तथा विवेक दूसरे स्थान पर रहे।

chat bot
आपका साथी