खोड़मा में खंड स्तरीय किसान मेला आज

कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की ओर से गांव खोडमा में 20 अगस्त को सुबह 10 बजे खंड स्तरीय किसान मेले का आयोजन किया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Aug 2019 03:31 PM (IST) Updated:Mon, 19 Aug 2019 03:31 PM (IST)
खोड़मा में खंड स्तरीय किसान मेला आज
खोड़मा में खंड स्तरीय किसान मेला आज

जागरण संवाददाता, नारनौल : कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की ओर से गांव खोड़मा में 20 अगस्त को सुबह 10 बजे खंड स्तरीय किसान मेले का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के तौर पर नारनौल विधायक ओमप्रकाश यादव शिरकत करेंगे।

यह जानकारी देते हुए उपमंडल कृषि अधिकारी डा. हरपाल सिंह ने बताया कि सम्मेलन में कृषि, पशुपालन, बागवानी, मत्स्य पालन संबंधित विभागों के अधिकारियों द्वारा केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा किसान हित में चलाई जा रही योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी जाएगी।

किसान मेले में कृषि विज्ञान केंद्र महेंद्रगढ़ के वरिष्ठ वैज्ञानिकों द्वारा किसानों को नवीनतम कृषि पद्धति की जानकारी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि यदि किसी किसान की फसल में कीड़े-बीमारी संबंधित कोई समस्या हो तो किसान फसल का पता या पेड़ लाकर रोग का निदान पूछ सकते हैं।

chat bot
आपका साथी