बांध में फिसली कैंपर गाड़ी, ग्रामीणों ने बचाई दो लोगों की जान

क्षेत्र के गांव सैयदलिपुर के रास्ते से एक कैंपर गाड़ी असंतुलित होकर बांध में जा गिरी। इससे गाड़ी में सवार दो व्यक्ति फंस गए। सूचना पर मौके पर पहुंचे सैयदलिपुर के सरपंच देशपाल ने ग्रामीणों व युवाओं की मदद से दोनों व्यक्तियों को सकुशल बाहर निकाला। घटना मंगलवार रात करीब दस बजे की है। जानकारी के अनुसार कमानियां निवासी अमर¨सह व भीमपाल मंगलवार को सैयदलिपुर किसी काम से गए हुए थे। वे अपना काम निपटाकर कैंपर गाड़ी में सवार होकर सैयदलिपुर से मेघोत के रास्ते से लौ

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Aug 2018 05:59 PM (IST) Updated:Wed, 08 Aug 2018 05:59 PM (IST)
बांध में फिसली कैंपर गाड़ी, ग्रामीणों ने बचाई दो लोगों की जान
बांध में फिसली कैंपर गाड़ी, ग्रामीणों ने बचाई दो लोगों की जान

संवाद सहयोगी, नांगल चौधरी:

क्षेत्र के गांव सैयदलिपुर के रास्ते से एक कैंपर गाड़ी असंतुलित होकर बांध में जा गिरी। इससे गाड़ी में सवार दो व्यक्ति फंस गए। सूचना पर मौके पर पहुंचे सैयदलिपुर के सरपंच देशपाल ने ग्रामीणों व युवाओं की मदद से दोनों व्यक्तियों को सकुशल बाहर निकाला। घटना मंगलवार रात करीब दस बजे की है।

जानकारी के अनुसार कमानियां निवासी अमर¨सह व भीमपाल मंगलवार को सैयदलिपुर किसी काम से गए हुए थे। वे अपना काम निपटाकर कैंपर गाड़ी में सवार होकर सैयदलिपुर से मेघोत के रास्ते से लौट रहे थे। रास्ता बांध के अंदर से निकल रहा था। बरसात से बांध में पानी भरने से दलदल की स्थिति बनी हुई है। इससे उनकी गाड़ी असंतुलित होकर बांध के पानी में फिसल गई। बांध में चारों ओर पानी भरा देखकर गाड़ी में सवार दोनों व्यक्ति घबरा गए। उन्होंने घटना कि जानकारी किसी को फोन से दी। इसके बाद सरपंच देशपाल तक यह सूचना पहुंची। सरपंच ग्रामीणों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। रात को अंधेरा होने के कारण ग्रामीणों ने ट्रैक्टर की सहायता से बड़ी मुश्किल से गाड़ी व उसमें फंसे दोनों लोगों को बाहर निकाला। गाड़ी में बैठे अमर ¨सह व भीमपाल को सकुशल बाहर निकाल लिया गया है।

chat bot
आपका साथी