हकेंवि का सातवां दीक्षांत समारोह आज

हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय का सातवां दीक्षांत समारोह आज आयोजित होने जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Feb 2021 05:50 PM (IST) Updated:Fri, 26 Feb 2021 05:50 PM (IST)
हकेंवि का सातवां दीक्षांत समारोह आज
हकेंवि का सातवां दीक्षांत समारोह आज

संवाद सूत्र, महेंद्रगढ़: हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय का सातवां दीक्षांत समारोह आज आयोजित होने जा रहा है। कोरोना महामारी व सरकार के दिशा-निर्देशों के मद्देनजर यह दीक्षांत समारोह आनलाइन आयोजित किया जा रहा है। इसमें केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री संजय धोत्रे मुख्यातिथि तथा हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल तथा भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा सांसद धर्मबीर सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में समारोह की शामिल होंगे। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आरसी कुहाड़ ने बताया कि सातवें दीक्षांत समारोह में 757 विद्यार्थियों व शोधार्थियों को पीएचडी, एमफिल, स्नातक व स्नातकोत्तर की डिग्री प्रदान की जाएगी। प्रो. कुहाड़ ने बताया कि इस बार दीक्षांत समारोह आनलाइन आयोजित किया जा रहा है। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डा. विपुल यादव ने बताया कि सातवें दीक्षांत समारोह में पिछले एक साल में उत्तीर्ण कुल 757 विद्यार्थियों व शोधार्थियों को डिग्रियां प्रदान की जाएगी। डा. यादव के अनुसार इस बार 14 शोधार्थियों को पीएचडी की उपाधि, 08 को एमफिल और 735 विद्यार्थियों को ग्रेजुएशन व पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री प्रदान की जाएगी। जहां तक स्वर्ण पदक पाने वाले विद्यार्थियों की बात है तो सातवें दीक्षांत समारोह में 22 छात्र-छात्राओं को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए स्वर्ण पदक प्रदान किए जाएंगे। जहां तक छात्र-छात्राओं की बात है तो इस दीक्षांत समारोह में डिग्री पाने वाले कुल 757 विद्यार्थियों व शोधार्थियों में 441 छात्र और 316 छात्राएं शामिल हैं। इसी तरह कुल 757 विद्यार्थियों में 562 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। यूजी पाठ्यक्रमों के अंतर्गत बीटेक में 107 तथा बीवाक में 55 विद्यार्थियों को तथा स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में 573 विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान प्रदान की जाएगी।

chat bot
आपका साथी