परिचालक ने महिला का पर्स लौटकार दिया इमानदारी का परिचय

गांव कोजिदा निवासी बिमला देवी का पर्स बृहस्पतिवार को गिर गया। वह पर्स रेवाड़ी डिपो के परिचालक रामप्रताप को महेंद्रगढ़ बस स्टैंड पर हीं पर्स मिल गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Jan 2022 07:14 PM (IST) Updated:Fri, 21 Jan 2022 07:14 PM (IST)
परिचालक ने महिला का पर्स लौटकार दिया इमानदारी का परिचय
परिचालक ने महिला का पर्स लौटकार दिया इमानदारी का परिचय

संवाद सहयोगी, महेंद्रगढ़:

गांव कोजिदा निवासी बिमला देवी का पर्स बृहस्पतिवार को गिर गया। वह पर्स रेवाड़ी डिपो के परिचालक रामप्रताप को महेंद्रगढ़ बस स्टैंड पर हीं पर्स मिल गया। पर्स के अंदर 1400 रूपये की नकदी व कुछ जरूरी कागजात थे। बिमला देवी पर्स को लेकर काफी परेशान थी। पर्स में बिमला देवी को मोबाइल नंबर भी था। रेवाड़ी डिपो के परिचालक जो महेंद्रगढ़ बस स्टैंड पर टिकट एडवांसर पद पर तैनात है। इसी को देखते हुए रामप्रताप ने पर्स के अंदर मोबाइल नंबर पर फोन किया तो बिमला देवी ने फोन उठाया और रामप्रताप ने कहा कि आपका पर्स महेंद्रगढ़ बस स्टैंड पर गिर गया था, वह मेरे पास है। आप महेंद्रगढ़ बस स्टैंड पर आकर पर्स ले जाओ। शुक्रवार को बिमला देवी महेंद्रगढ़ बस स्टैंड पर आई और रामप्रताप ने अड्डा इंचार्ज सुरेश कुमार व वेदप्रकाश की मौजूदगी में महिला का पर्स में रखी नकदी व जरूरी कागजात महिला को सौंप दिए।

chat bot
आपका साथी