श्री ब्राह्मण संगठन ने सामाजिक बुराइयों पर किया विचार-विमर्श
नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेमोरियल क्लब कनीना में रविवार को श्री ब्राह्मण संगठन के सदस्यों ने बैठक आयोजित की। ...और पढ़ें

संवाद सूत्र, कनीना: नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेमोरियल क्लब कनीना में रविवार को श्री ब्राह्मण संगठन के सदस्यों ने बैठक आयोजित की। जिसकी अध्यक्षता नानकराम भारद्वाज झाड़ली ने की। जिन्होंने समाज में व्याप्त सामाजिक कुरीतियों पर अंकुश लगाने, पर्यावरण को संरक्षित रखने, जरूरतमंद व्यक्तियों को समाज की मुख्य धारा में शामिल करने पर विचार विमर्श किया। सभा के पंजीकरण के लिए 11 सदस्यों का चयन किया गया। वहीं पंजीकरण कराने के लिए तीन सदस्यों इंद्रलाल शर्मा पाथेड़ा, डा. रवि शर्मा कनीना व सुनील कुमार गुढ़ा को जिम्मेवारी सौंपी गई। बैठक में समाज के ज्वलंत मुद्दों पर विचार कर समाज के हितों को ऊपर उठाने, दबे कुचले को सहायता प्रदान करने व समाज में आ रही विकृतियों को दूर करने पर चितन किया गया। संगठन की ओर से किये जाने वाले कार्यों, सदस्यता शुल्क, संविधान प्रकाशित कराने सहित अन्य विषयों पर फोकस किया गया। इंद्रलाल शर्मा पाथेड़ा व सुरेश शर्मा ने बताया कि समाज में लगातार आ रही विकृति को लेकर ब्राह्मण समाज की प्रतिष्ठा धूमिल हो रही है। जिस पर चितन करने की जरूरत है। संगठन के लिए आजीवन व वार्षिक सदस्य बनाए जाने पर विचार किया गया। आर्थिक तंगी का सामना कर रहे परिवारों को ऊपर उठाने की दिशा में प्रयास किया जायेगा। इस बारे में आगामी बैठक रविवार 27 फरवरी को आयोजित होगी। इस बैठक में कंवर सैन वशिष्ठ व डा. रवि शर्मा ने कहा कि संगठन के गठन को अंतिम रूप दिया जा चुका है। अधिवक्ता गिरवर लाल कौशिक, ओमप्रकाश, मोहित इसराना, संजय भारद्वाज, राजकुमार भारद्वाज, अनिल शर्मा व अन्य लोग उपस्थित रहे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।