प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा का करें प्रदर्शन : एडीसी

ऑनलाइन प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए अतिरिक्त उपायुक्त अभिषेक मीणा ने की अपील

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 06:04 PM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 05:07 AM (IST)
प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा का करें प्रदर्शन : एडीसी
प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा का करें प्रदर्शन : एडीसी

जागरण संवाददाता, नारनौल : हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा आयोजित किए जा रहे बाल महोत्सव-2020 ऑनलाइन प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए अतिरिक्त उपायुक्त अभिषेक मीणा व नगराधीश लक्ष्मीनारायण ने जिले के समस्त बच्चों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में हिस्सा लेकर अपनी कला का प्रदर्शन करें।

उन्होंने जिले के बच्चों से आह्वान किया है कि बाल महोत्सव-2020 आनलाइन प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए चाइल्ड वेलफेयर हरियाणा डाट काम ऑब्लिक बाल महोत्सव पर रजिस्ट्रेशन करवाकर प्रतियोगिता में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए माता-पिता को अपने बच्चों को प्रेरित करना चाहिए, ताकि वे अपनी प्रतिभा एवं कला का प्रदर्शन कर जिले व गांव को राम रोशन कर सकें। उन्होंने कहा कि समय-समय पर होने वाली इस प्रकार की सभी प्रतियोगिता में भाग लेना चाहिए ताकि आगे चलकर राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतकर अपने माता-पिता व राष्ट्र का नाम रोशन कर सकें।

chat bot
आपका साथी