गौरी श्योराण के पदक जीतने पर एसडीएम को दी बधाई

संवाद सहयोगी, कनीना : कनीना के उपमंडल अधिकारी (नागरिक) संदीप ¨सह की भतीजी गौरी श्योराण

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Mar 2018 08:15 PM (IST) Updated:Mon, 19 Mar 2018 08:15 PM (IST)
गौरी श्योराण के पदक जीतने पर एसडीएम को दी बधाई
गौरी श्योराण के पदक जीतने पर एसडीएम को दी बधाई

संवाद सहयोगी, कनीना : कनीना के उपमंडल अधिकारी (नागरिक) संदीप ¨सह की भतीजी गौरी श्योराण ने व‌र्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में गोल्ड मेडल जीतकर हरियाणा ही नाम नहीं अपितु पूरे भारत का नाम रोशन किया है। इसी खुशी में एसडीएम कनीना को दिनभर बधाइयां मिली।

मलेशिया के कुआलालंपुर में आयोजित सातवीं विश्व यूनिवर्सिटी शू¨टग चैंपियनशिप में भारत की गौरी श्योराण ने गोल्ड पर निशाना लगाया है। ओलंपिक के बाद यह सबसे महत्वपूर्ण शू¨टग प्रतियोगिता है जो हर दो साल के बाद आयोजित होती है। भारत की ओर से इस बार गोल्ड मेडल जीतने वाली गौरी श्योराण एकमात्र खिलाड़ी है। 30 विभिन्न अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग ले चुकी गौरी 23 पदक जीत चुकी हैं। इससे पहले उन्होंने जर्मन में आयोजित विश्व शू¨टग चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता था।

गौरी के भाई विश्वजीत भी कई अंतरराष्ट्रीय शू¨टग प्रतियोगिताओं में पदक जीत चुके हैं। हरियाणा की बेटी की उपलब्धियों के मद्देनजर हरियाणा सरकार ने गौरी को 2016-17 भीम अवार्ड से सम्मानित किया था। उसने 12 साल की उम्र में ही निशानेबाजी का अभ्यास शुरू कर दिया था। गौरी के पिता जगदीप ¨सह प्रदेश के खेल निदेशक हैं। उनके दादा चौधरी बहादुर ¨सह प्रदेश के शिक्षा मंत्री भी रह चुके हैं। एसडीएम संदीप ¨सह ने अपनी भतीजी के गोल्ड मेडल जीतने पर खुशी जाहिर की है।

chat bot
आपका साथी