रितु धनखड़ ने अमृतसर में तीरंदाजी प्रतियोगिता में जीता गोल्ड मेडल

कनीना उपमंडल के गांव छितरोली निवासी एवं तीरंदाज रितु धनखड़ ने युवा एवं स्पो‌र्ट्स डेवलपमेंट एसोसिएशन की ओर से 27 से 29 अक्टूबर तक पंजाब के अमृतसर में आयोजित तीसरी राष्ट्रीय चैंपियनशिप प्रतियोगिता में तीरअंदाजी में श्रेष्ठ स्थान हासिल किया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Oct 2020 05:34 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 02:29 AM (IST)
रितु धनखड़ ने अमृतसर में तीरंदाजी प्रतियोगिता में जीता गोल्ड मेडल
रितु धनखड़ ने अमृतसर में तीरंदाजी प्रतियोगिता में जीता गोल्ड मेडल

संवाद सूत्र, कनीना: कनीना उपमंडल के गांव छितरोली निवासी एवं तीरंदाज रितु धनखड़ ने युवा एवं स्पो‌र्ट्स डेवलपमेंट एसोसिएशन की ओर से 27 से 29 अक्टूबर तक पंजाब के अमृतसर में आयोजित तीसरी राष्ट्रीय चैंपियनशिप प्रतियोगिता में तीरंदाजी में श्रेष्ठ स्थान हासिल किया है। आयोजन समिति की ओर से उन्हें गोल्ड मेडल से नवाजा गया है। उसके पिता संजय धनखड़ ने बताया कि रितु धनखड़ ने बीते समय यूपी के आगरा में 23 से 26 जनवरी 2020 को आयोजित 9 वीं राष्ट्रीय इंडोर आर्चरी चैंपियनशिप 2019-20 में तीन गोल्ड मेडल हासिल किया था। इसके अलावा सीबीएसई की ओर से आयोजित नार्थ जोन की तीरंदाजी प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त कर ब्रांज मेडल हासिल किया था। रितु राजकीय महाविद्यालय कनीना में कला संकाय की स्नातक की प्रथम वर्ष की छात्रा है।

जिन्होंने हाल ही में 19 आयुवर्ग में जिला स्तर पर प्रथम स्थान हासिल किया था, उसके बाद प्रदेश स्तर पर गुरुग्राम में आयोजित प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। पंजाब के संगरूर में 27 से 29 सितंबर तक उत्तर भारत जोन में आयोजित हिमाचल, पंजाब व हरियाणा के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। जिसमें रितु धनखड़ ने अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन किया।

उन्हें खेलों की प्रेरणा अपने स्व. दादा केदार सिंह पहलवान से मिली थी। प्रधान नरेंद्र शास्त्री ने कहा कि स्व.केदार सिंह पहलवान सीआरपीएफ में हवलदार पद पर तैनात थे। रितु के भाई सुनील धनखड़ एशियन गेम में 1500 मीटर दौड़ में गोल्ड मेडल विजेता रहे हैं। उन्हें भीम अवार्ड मिला था, वे पुलिस इंस्पेक्टर पद पर तैनात हैं। रितु के पिता संजय धनखड़ हरियाणा पुलिस में सिपाही के पद पर तैनात हैं। तीन पीढि़यों में पारिवारिक सदस्य खिलाड़ी के रूप में अपनी प्रतिभा दिखा रहे हैं। उनकी उपलब्धि पर गांव की महिला सरपंच इशवंती देवी, भीम अवार्डी सुनील कुमार, जसबीर पहलवान बागोत, दीपक सिंह ने खुशी जताई है।

chat bot
आपका साथी