सप्ताह में दो दिन योग कर फिट रहेंगे पुलिस कर्मचारी

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के फिट इंडिया मूमेंट के तहत अब सप्ताह में दो दिन योग करना होगा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Oct 2020 06:30 PM (IST) Updated:Mon, 19 Oct 2020 06:30 PM (IST)
सप्ताह में दो दिन योग कर फिट रहेंगे पुलिस कर्मचारी
सप्ताह में दो दिन योग कर फिट रहेंगे पुलिस कर्मचारी

जागरण संवाददाता, नारनौल: प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के फिट इंडिया मूमेंट के तहत अब सप्ताह में दो दिन पुलिस कर्मचारी योग आसन करके अपने आप को फिट रखेंगे। पुलिस प्रवक्ता नरेश कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिट इंडिया मूमेंट के तहत पुलिस महानिदेशक हरियाणा ने भी तमाम पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की फिटनेस के लिए सप्ताह में दो दिन योग की शुरुआत करने के दिशा निर्देश जारी किए है। इस आदेश की पालना में पुलिस अधीक्षक चन्द्रमोहन के आदेश से सोमवार को करीब 150 पुलिस कर्मचारियों व डीएसपी मुख्यालय अंग्रेज सिंह के साथ सुबह 6 बजे से 7 बजे तक पुलिस लाईन में योगासन करके इस अभियान की शुरुआत की है। अब ये योगासन सप्ताह में दो दिन पुलिस कर्मचारियों से कराया जाएगा। पुलिस कर्मचारियों की तनाव भरी ड्यूटी को देखते हुए यह शुरूआत काफी फायदेमंद साबित होगी। इस मौके पर डीएसपी अंग्रेज सिंह ने कहा कि फिट इंडिया मूमेंट अभियान का मकसद ही शरीर को फिट रखना है। ये तभी संभव है जब हम अपना समय निकालकर योग करें। योग से हमें तनाव दूर होने साथ-साथ शरीर में ऊर्जा भी मिलेगी। निरोग होकर हम अच्छी और मेहनत से ड्यूटी करके लोगों की सुरक्षा कर सकते हैं। इसलिए इस योग को अपने दैनिक जीवन मे भी अपनाना चाहिए। इस मौके पर प्रबंधक थाना नांगल चौधरी राजकरण, वेलफेयर रीडर एसआई मदनलाल व जिले भर के थानों से आए पुलिस कर्मचारी शामिल थे।

chat bot
आपका साथी