तब्लीगी जमात में भाग लेकर आए लोगों की देनी होगी जानकारी

कनीना सिटी इंचार्ज गोविद सिंह ने रविवार को नगरपालिका में मौजूद मुस्लिम समाज को कोरोना वायरस को लेकर हिदायतें दी।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Apr 2020 05:17 PM (IST) Updated:Sun, 05 Apr 2020 05:17 PM (IST)
तब्लीगी जमात में भाग लेकर आए लोगों की देनी होगी जानकारी
तब्लीगी जमात में भाग लेकर आए लोगों की देनी होगी जानकारी

संवाद सहयोगी, कनीना : निजामुद्दीन में एकत्रित हुई तब्लीगी जमात का असर कनीना क्षेत्र में रहने वाले मुस्लिम समुदाय पर भी देखने को मिला है। कनीना सिटी इंचार्ज गोविद सिंह ने रविवार को नगरपालिका में मौजूद मुस्लिम समाज को कोरोना वायरस को लेकर हिदायतें दी। उन्होंने प्रत्येक परिवार के सदस्य की सूची, उनके फोन नंबर उपलब्ध करवाने, अगर कोई बाहर से व्यक्ति उनके पास आता है उसकी तुरंत सूचना देने तथा सामाजिक समरसता और एकता को लेकर आगे बढ़ने की अपील की। उन्होंने प्रधान अमर सिंह को कहा कि वे मुस्लिम परिवार के सदस्यों की सूची फोन नंबर सहित चौकी में उपलब्ध करवाएं, ताकि किसी भी समय उनसे संपर्क साधा जा सके। अगर कोई बाहर से व्यक्ति आता है तो उसका मेडिकल करवाकर ही परिवार में जाने दिया जाए। इससे न केवल समाज सुरक्षित रहेगा, अपितु उनका परिवार भी सुरक्षित रहेगा। उन्होंने कोरोना वायरस से बचने की हिदायतें दी। मुस्लिम समाज ने उन्हें आश्वस्त किया कि वह हर प्रकार से प्रशासन की मदद करेंगे।

chat bot
आपका साथी