राजस्थान जा रहे लोगों को स्वास्थ्य जांच के बाद रोका

सतनाली पुलिस द्वारा लॉकडाउन के दौरान महेंद्रगढ़ रोड पर गौशाला के नजदीक लगाए गए पुलिस नाके पर रेवाड़ी से पैदल चलकर आ रहे राजस्थान के करीब 23 प्रवासी लोगों को पुलिस ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सतनाली में जांच के लिए पहुंचाया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 30 Mar 2020 07:01 PM (IST) Updated:Tue, 31 Mar 2020 06:14 AM (IST)
राजस्थान जा रहे लोगों को स्वास्थ्य जांच के बाद रोका
राजस्थान जा रहे लोगों को स्वास्थ्य जांच के बाद रोका

संवाद सहयोगी, सतनाली : सतनाली पुलिस द्वारा लॉकडाउन के दौरान महेंद्रगढ़ रोड पर गोशाला के नजदीक लगाए गए पुलिस नाके पर रेवाड़ी से पैदल चलकर आ रहे पंजाब के करीब 23 प्रवासी लोगों को पुलिस ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सतनाली में जांच के लिए पहुंचाया। जहां चिकित्सा अधिकारी डा. मनीष यादव ने सभी यात्रियों के स्वास्थ्य की जांच की। स्वास्थ्य जांच के बाद प्रवासी मजदूरों को नायब तहसीलदार के निर्देशानुसार सतनाली के राजकीय महाविद्यालय में स्थापित किए गए शेल्टर होम में रोक दिया गया। इस दौरान थाना प्रभारी सतबीर सिंह राठौड़ ने प्रवासियों को आश्वस्त किया कि कोरोना संक्रमण के चलते उन्हें ऐतिहात के तौर पर यहां रोका गया है तथा उन्हें किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। उनके भोजन की समुचित व्यवस्था व स्वास्थ्य जांच की भी व्यवस्था यहीं की जाएगी। डा. मनीष यादव ने यात्रियों को आवश्यक निर्देश दिए तथा एक दूसरे से करीब दो से तीन मीटर की दूरी पर रहने, उचित दूरी बनाए रखने तथा कोई भी स्वास्थ्य संबंधित दिक्कत या परेशानी होने पर तुरंत विभाग से संपर्क करने की बात कही।

chat bot
आपका साथी