रामदेव पर बने टीवी सीरियल का विरोध करना केवल राजनीति : नीलेश

जागरण संवाददाता, महेंद्रगढ़ : योगऋषि स्वामी रामदेव के जीवन संघर्ष पर बने टीवी सीरियल के लो

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Feb 2018 06:44 PM (IST) Updated:Fri, 23 Feb 2018 06:44 PM (IST)
रामदेव पर बने टीवी सीरियल का विरोध करना केवल राजनीति : नीलेश
रामदेव पर बने टीवी सीरियल का विरोध करना केवल राजनीति : नीलेश

जागरण संवाददाता, महेंद्रगढ़ : योगऋषि स्वामी रामदेव के जीवन संघर्ष पर बने टीवी सीरियल के लोगों द्वारा किए जा रहे विरोध को लेकर पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी नीलेश मुदगल ने प्रैस के नाम जारी बयान में ऐसे प्रयासों को राजनीति में कूदने वालों का महत्वाकांक्षी आडंबर बताया है। उन्होंने कहा कि स्वामी रामदेव ने भारत की वैदिक संस्कृति को पूरे विश्व में स्वाभिमान के साथ प्रचारित कर भारत का गौरव बढ़ाया है। उन्होंने योग, आयुर्वेद एवं भारतीय चिकित्सा पद्धति को पुनर्जीवित किया है। करोड़ों लोगों को योगाभ्यास की आदत डालकर स्वास्थ्य जीवन जीना सिखाया है।

उन्होंने कहा कि पतंजलि संगठन व स्वामी ने कभी भी जाति-पाति को महत्व नहीं दिया। इस टीवी सीरियल द्वारा कुव्यवस्था पर आघात कर सामान्य लोगों को सरल भाषा में इस अभिशाप के कुप्रभावों को समझाया जा रहा है। इसका संकेत किसी विशेष जाति या विशेष क्षेत्र से नहीं अपितु देशभर से है। जो व्यक्ति इसका विरोध कर रहे हैं, वे केवल अपनी सस्ती लोकप्रियता व महत्वाकांक्षा से प्रेरित हैं। उन्हें वास्तव में अपने क्षेत्र की परवाह है तो वे अपनी ऊर्जा को जात-पात, पाखंडों, आडंबरों के जहर से मुक्ति दिलाने के लिए प्रयास करें।

chat bot
आपका साथी